नव निर्वाचित सरपंच धर्मेंद्र साहू ने बच्चों को कराया न्यौता भोज…

नव निर्वाचित सरपंच धर्मेंद्र साहू ने बच्चों को कराया न्यौता भोज…

March 12, 2025 0 By Central News Service

महासमुंद 12 मार्च 2025/ ग्राम पंचायत मामा भांचा के नवनिर्वाचित सरपंच धर्मेंद्र साहू ने पंचायत के आश्रित ग्राम डोंगरीपाली के प्राथमिक शाला में बच्चों को नेवता भोज कराया। जिसमें बच्चों ने खीर पूड़ी भजिया, मटर- पनीर का लुत्फ उठाया। बच्चों ने नवनिर्वाचित सरपंच को बधाई भी दिए।

उक्त कार्यक्रम में सरपंच धर्मेंद्र साहू, उपसरपंच कोमल महानंद, पंच केवल साहू, विष्णु साहू, कुलेश गोस्वामी, जीवन सोनवानी, पानो बाई सोनवानी, सहित प्रधान पाठिका गायत्री कन्नौजे, शिक्षक भूपेंद्र देवांगन उपस्थित रहे।