CGPSC Result :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स 2024 के नतीजे किए घोषित, 3737 अभ्यर्थी हुए क्वालिफाई

CGPSC Result :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स 2024 के नतीजे किए घोषित, 3737 अभ्यर्थी हुए क्वालिफाई

March 12, 2025 0 By Central News Service

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और आबकारी सब इंस्पेक्टर सहित 17 सेवाओं के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। लेकिन अभ्यर्थियों को इसके बाद मेंश की परीक्षा और साक्षात्कार निकालना होगा। प्रीलिम्स की परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

जारी परिणाम के अनुसार, कुल 3737 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए क्वालीफाई किया है। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 246 पदों में से सर्वाधिक 90 पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के हैं। वहीं, डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पद शामिल हैं। वहीं डीएसपी के लिए आयोग ने इस बार 21 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है।
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होंगे। आयोग ने मेंस परीक्षा की तिथि 26, 27, 28 और 29 जून 2025 निर्धारित की है। मेंश परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित उम्मीदवारों को अधिसूचना जारी होने के बाद अलग से आवेदन करना होगा।