जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने हेतु शहर के 21 व्यापारिक संगठनो ने समर्थन दिया

जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने हेतु शहर के 21 व्यापारिक संगठनो ने समर्थन दिया

February 24, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में जीत के प्रमुख दावेदार माने जाने वाले पैनल, जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी श्री अजय भसीन एंव प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री उत्तम गोलछा ने अपना दौरा तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज जय व्यापार पैनल के सदस्यों ने शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनो का सघन दौराकर कर व्यापारियों से मुलाकात कर जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान जय व्यापार पैनल को शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनो का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। जय व्यापार पैनल को निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया हैः-

  1. महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ।
  2. रायपुर आयरन एण्ड स्टील ट्रेड एसोसियेशन।
  3. रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर वेलफेयर एसोसियेशन सोसायटी।
  4. छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन ।
  5. आलू प्याज आढ़तिया संघ।
  6. छत्तीसगढ़ पेन्ट्स एण्ड़ कलर मेनुफेक्चर्स एसोसियेशन।
  7. रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन।
  8. फरिश्ता काम्पलेक्स व्यापारी संध ।
  9. हार्डवेयर पेन्ट्स एण्ड़ सेनेटरीवेयर डीलर्स एसोसियेशन ।
  10. थोक अनाज व्यवसायी कल्याण संघ ।
  11. छत्तीसगढ़ फटाका व्यापारी संघ ।
  12. रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन
  13. थोक किराना व्यापारी संघ ।
  14. श्री गुरूनानक चौक व्यापारी संघ।
  15. रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन।
  16. जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ।
  17. शहीद स्मारक शॉप ऑनर्स एसोसियेशन।
  18. मिलेनियम प्लाजा वेलफेयर सोसायटी।
  19. रायपुर ऑप्टीकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन।
  20. छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर एण्ड मिडिया डीलर्स एसोसियेशन।
  21. छत्तीसगढ़ स्पा वेलफेयर एसोसियेशन का समर्थन पत्र प्राप्त हुआ है।
    उपरोक्त जानकारी जय व्यापार पैनल से श्री जितेन्द्र दोशी के द्वारा यह जानकारी दी गई।