
समीक्षा सभा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय: देशी बीज संरक्षण व मैंगो शो पर चर्चा
February 24, 2025
“दिनांक 23 फरवरी, 2025 को
प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा होटल बेबीलॉन कैपिटल में आयोजित समीक्षा सभा में सदस्यों की उपस्थिति एवं उनके विभिन्न सुझावों का स्वागत किया गया । इस दौरान चालु वितिय वर्ष 25-26 हेतु , निर्णय में यह तय किया गया, कि प्रत्येक दो माह के अंतराल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।सदस्य प्रियांशु गुप्ता के सुझाव के मुताबिक, देसी बीजों के संरक्षण हेतु कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना चाहिए तदनुसार इस विषय को गति प्रदान करने हेतु मोहन वर्ल्यानी जी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया , जिसमें सदस्य प्रियांशु गुप्ता,डी. के. तिवारी,डॉ. विजय जैन, आर.के. जैन,डॉ. अनिल चौहान,लक्ष्मी यादव क्रियान्वयन करेंगे ।
आगामी जून माह में मैंगो शो के आयोजन के संबंध में निम्नलिखित सदस्य कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श करेंगे ,मोहन वर्ल्यानी,निर्भय धाड़ीवाल, जयेश पीथालिया,आशा भावनानी