सुहागा मंदिर ब्रह्माणपारा में भागवत कथा, पंडित ब्रजेश शरण देव के द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन

सुहागा मंदिर ब्रह्माणपारा में भागवत कथा, पंडित ब्रजेश शरण देव के द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन

February 18, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/स्वर्गीय श्री टेसू कुमार डोंगरे जी की स्मृति में भागवतकथा सुहागा मंदिर, ब्रह्माणपारा में जारी है, कथावाचक पंडित श्री ब्रजेश शरण देव, आयोजनकर्ता श्रीमती मंजू डोंगरे परिवार के द्वारा किया जा रहा है जिसमें, मुख्य रूप से आज श्री सुदामा चरित्र, 24 गुरुओं की कथा, भागवत धर्म पर उपदेश एवं परीक्षित मोक्ष का वर्णन, फूलों की होली खेली गई, भक्तजन प्रवचन के साथ भजन एवं संगीत का आनंद ले रहे है आज बुधवार दिनांक 19.07.2025 का प्रसंग गीता दान, तुलसी वर्षा, हवन, गौ दान, भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा, सभी भक्तजनों से निवेदन है दोपहर 3 बजे कथा का श्रवण करने के लिए आमंत्रित है ।