हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न

हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न

January 21, 2025 0 By Central News Service

रायपुर*श्री जैतू साव मठ रायपुर के गांव धरमपुरा में हनुमान जी महाराज के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई, होम- हवन संपन्न होने के पश्चात आरती की गई।

हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वज चढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ,पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, सुरेश शुक्ला,महेंद्र अग्रवाल अजय तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए ग्राम वासियों ने अतिथियों का स्वागत साल एवं श्रीफल भेंट करके किया।

लोगों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि -आज बहुत ही शुभ अवसर है। एक ओर भगवान हनुमान जी महाराज के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो रही है दूसरी ओर हम सभी जगद्गुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती मना रहे हैं। आप सब ने मिलकर इस मंदिर को नया स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है, बधाई के पात्र हैं।

पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि- ग्राम वासियों की यह मांग थी कि यहां पर जर्जर अवस्था में स्थित मंदिर का जीर्णोद्धार हो, यहां नया मंदिर बनकर तैयार हुआ है‌। आप सबकी मांगे पूरी हुई है, हनुमान जी महाराज की कृपा आप सभी ग्राम वासियों के ऊपर निरंतर बनी रहे यही कामना है। लोगों को अग्रवाल जी एवं तिवारी जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, गांव के सरपंच बोटी यादव, केरहा साहू, मुन्ना साहू ,हितेंद्र यदु ,बाबूलाल वैष्णव, छोटे मंडल, राम प्रताप त्रिपाठी तथा निर्मल दास वैष्णव सहित गांव के सभी पंच एवं प्रबुद्ध नागरिक गण एवं माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।