छतीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के द्वारा 26 जनवरी पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता
January 21, 2025रायपुर/छतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एव बंटी जुमनानी ने बताया की
सिंधी समाज के बच्चों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने हेतु पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी शहादत दिवस, वंदे मातरम दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 26 जानवरी को झुलेलाल धाम में शाम 4 बजे से सिंधी समाज के बच्चों के लिए पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका विषय भगवान श्री झुलेलाल, संत श्री कंवरराम, अमर शहीद हेमू कालाणी एवं देशभक्ति रहेगा। आप सभी से निवेदन है कृपया अपने बच्चों को सिंधी समाज, संस्कृति से जुड़ने हेतु इस प्रतियोगिता में शामिल होने जरूर प्रेरित करे
अग्रिम रजिस्ट्रेशन हेतु इन नंबरों पर सम्पर्क करें
कनक 96915 99977
तनीषा 88273 82148
रोशन आहूजा 98262 91791
नरेंदर दासवानी 89826 99000
कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्री झुलेलाल जी की आरती से होगी, तत्पश्चात अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा एवं बीच बीच मे सिंधी क्विज कंपीटिशन भी होंगे।