महासमुंद में पतंग उड़ानें वाले मांजा धागा से युवक का गला कटा….

महासमुंद में पतंग उड़ानें वाले मांजा धागा से युवक का गला कटा….

January 18, 2025 0 By Central News Service

महासमुंद 18 जनवरी 2025/ नगर के खबर से आज शाम को शहर के बरोंडा चौक से खबर है कि पतंग बाजी में अपनाने वाले धागा (मांजा धागा) जानलेवा हो सकता है।

आज शाम को बैंक एटीएम में निजी सेवा देने वाले कर्मचारी चोमेश बन गोस्वामी अपने कार्य को पूरा कर अपने किराए के कमरा में पहुंच रहे थे, उसी समय पतंग बाजी कर रहे बच्चों एवं युवकों का मांजा धागा उसके गले में फंसकर कर जख्मी कर दिया।

चोमेश बन गोस्वामी को आनन- फानन में उसको उपचार हेतु नजदीकी डॉक्टर के पास लोग लेकर गए , जिसमें डॉक्टर ने उन्हें औपचारिक उपचार कर सीटी स्कैन कि सुझाव दिए हैं।

वहीं जख्मी युवक चोमेश बन गोस्वामी गले में हुए चोटिल के नाम से कुछ नहीं बता पा रहे हैं। इसमें प्रशासन के द्वारा सचेत किया गया है कि पतंग बाजी नगर के बीच नहीं करें जिसमें आने जाने वाले लोगों को हानि ना पहुंच सकें। इसके बावजूद भी ऐसे घटनाएं घटित हो रहें हैं।

ऐसे में उस युवक ने मांजा धागा लपेटाने पर सतर्कता पूर्वक अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर आमजनों को मदद के लिए बुलाएं। यदि मोटरसाइकिल तेजगति से चलाते रहते तो आज उनके लिए जोखिम भरा रहता।