छत्तीसगढ़: सैफ अली खान पर हमला मामले में संदिग्ध हिरासत में, आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा

छत्तीसगढ़: सैफ अली खान पर हमला मामले में संदिग्ध हिरासत में, आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा

January 18, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/दुर्ग। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारकर हिरासत में लिया है। संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है।

दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि, उनके पास मुंबई पुलिस से एक फोटो आई थी। पुलिस ने इनपुट दिया था कि यह आरोपी दुर्ग की तरफ आया है। आरपीएफ ने कई ट्रेनो में उसकी तलाश की। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उसे उतारा है। दुर्ग आरपीएफ ने आरोपी को अपनी कस्टडी में रखा हुआ है। आरपीएफ टीआई का कहना है मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। वहाँ उससे पूछताछ करेगी।

इस आरोपी को दुर्ग RPF ने हिरासत में लिया है।
इस आरोपी को दुर्ग RPF ने हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला

मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में पैदल दाखिल हुए थे

लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। स्पाइन के पास से फंसा चाकू का टुकड़ा ऑपरेशन से निकाला गया है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।”