
श्री वामन राव लाखे उ. मा. शाला, हीरापुर मेंवार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
January 11, 2025रायपुर/श्री वामन राव लाखे उ. मा. शाला, हीरापुर
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2025
हीरापुर स्थित श्री वामनराव लाखे उ. मा. शाला एवं एस. पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रतिवर्षानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आज दिनांक 11/01/2025 किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा जी, प्रमुख लोकायुक्त, छत्तीसगढ़ लोक आयोग, रायपुर। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री अजय तिवारी जी, अध्यक्ष, प्रबंध समिति, रायपुर। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री लावण्य तिवारी जी, समाजसेवी, श्री अनिल तिवारी जी, प्रबंध समिति सचिव रहे। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुकवा’ के निर्माता निर्देशक, श्री गजेन्द्र श्रीवास्तव जी, नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर श्री मनोज वर्मा जी, फिल्म अभिनेता श्री मन कुरैशी जी, फिल्म अभिनेता श्री दीपक साहू जी, अभिनेत्री एवं गायिका गरिमा दिवाकर जी, श्री आयुष नामदेव, छत्तीसगढ़ी फिल्म गायक, श्री देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्य, महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय, श्रीमती भारती यादव, प्राचार्य, श्री वामन राव लाखे स्कूल, गांधी चैक रायपुर, शाला के प्राचार्य श्रीमती मंजू साहू, एवं एस. पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य श्रीमती आशा बोस जी, श्री विष्णु महोबिया जी, व्यवस्थापक, श्री वामन राव लाखे स्कूल एवं एस. पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल, श्री देवा यदु, ऋषभ शुक्ला जी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में छात्रों को अपने अध्ययन के साथ संस्था एवं अपने देश के नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम में सुकवा फिल्म के अभिनेता, श्री मन कुरैशी, ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने द्वारा स्वयं के एक विशेष हुनर जैसे खेल, गीत-संगीत, पेंटिंग, कला को अपनाएं जिससे पढ़ाई के बाद भी वह एक रोजगार प्राप्त कर सके।
श्री वामन राव लाखे उ. मा. शाला में वार्षिकोत्सव के साथ-साथ पुरस्कृत छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में छात्रों के पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।