
प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा गृह उद्यान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण
January 11, 2025रायपुर/आज प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा गृह उद्यान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान एस जगदीशन जी ,संचालक, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदान किए गए। श्रीमान जगदीशन जी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि गृह उद्यान प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार बड़े उद्यान में प्रथम ज्योति अग्रवाल द्वितीय सुमन अग्रवाल तृतीय दीपाली टावरी
मंजिले उद्यान प्रथम रेणुका मेंदीरत्ता द्वितीय आशा भावनानी तृतीय जुगेश खनूजा
छोटे उद्यान प्रथम मनीषा त्रिवेदी प्रथम द्वितीय विनती श्रीवास्तव व अलका भार्गव तृतीय डा जेपी सचदेव टेरिस उद्यान प्रथम सौरभ शुक्ला द्वितीय शिल्पी नागपरे मोमसोना ब्योरा, तृतीय विनय भास्कर विनय भास्कर बोनसाई/ अडेनियम गार्डन प्रथम डॉक्टर शशी चौधरी
द्वितीय चंद्रलेखा पांडे तृतीय सुधा केसरवानी सर्वश्रेष्ठ उद्यान विवेक गौतम, बिंदु बग्गा, निर्भय धाडीवाल, सुमन तिवारी, एल के जैन सभी को सर्टिफिकेट के अलावा कैप्टन ग्रीन एवं पूर्वा एक इंटरप्राइजेज द्वारा बागवानी गिफ्ट हैंपर दिया गया एवं बेबीलॉन कैपिटल के द्वारा गिफ्ट कूपन दिए गए।
आज ‘प्रकृति की ओर’ सोसायटी द्वारा आयोजित गृह उद्यान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान एस. जगदीशन, संचालक, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, ने पुरस्कार प्रदान किए। श्री जगदीशन ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बागवानी के प्रति लोगों में रुचि बढ़ती है और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन मिलता है।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
बड़े उद्यान श्रेणी:
प्रथम: ज्योति अग्रवाल
द्वितीय: सुमन अग्रवाल
तृतीय: दीपाली टावरी
मंजिले उद्यान श्रेणी:
प्रथम: रेणुका मेंदीरत्ता
द्वितीय: आशा भावनानी
तृतीय: जुगेश खनूजा
छोटे उद्यान श्रेणी:
प्रथम: मनीषा त्रिवेदी
द्वितीय (साझा स्थान): विनती श्रीवास्तव और अलका भार्गव
तृतीय: डॉ. जे.पी. सचदेव
टेरिस उद्यान श्रेणी:
प्रथम: सौरभ शुक्ला
द्वितीय: शिल्पी नागपरे मोमसोना ब्योरा
तृतीय: विनय भास्कर
बोनसाई/अडेनियम गार्डन श्रेणी:
प्रथम: डॉ. शशि चौधरी
द्वितीय: चंद्रलेखा पांडे
तृतीय: सुधा केसरवानी
सर्वश्रेष्ठ उद्यान:
विवेक गौतम
बिंदु बग्गा
निर्भय धाडीवाल
सुमन तिवारी
एल.के. जैन
सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ कैप्टन ग्रीन एवं पूर्वा इंटरप्राइजेज द्वारा बागवानी गिफ्ट हैंपर और बेबीलॉन कैपिटल द्वारा गिफ्ट कूपन प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम ने शहर में बागवानी के प्रति उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर किया।