
पंडित मुन्नालाल शुक्ल स्मृति आशीर्वाद हा. सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ
January 11, 2025रायपुर/दिनांक 10/01/2025 को कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल द्वारा संचालित पंडित मुन्नालाल शुक्ल स्मृति आशीर्वाद हा. सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । अपने नर्सरी और UKG के बच्चों के परफॉर्मेंस को देखने के लिए पाठकों में भारी उत्साह देखा गया है । ठंड का मौसम होने के बावजूद बच्चों के उत्साह में कहीं भी कोई कमी नहीं दिखी कार्यक्रम में प्रस्तुत महाभारत का नाट्य रूपांतरण, पालक और एजुकेशन थीम पर प्रस्तुत किया गया डांस विशेष रूप से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा । कार्यक्रम में भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों की झलक प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम की विशेषता रही की इसमें ना केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम ही प्रस्तुत किया गया वर्रन नाटकों के माध्यम से वर्तमान में छात्रों के द्वारा किए जाने वाले आत्महत्या के प्रयासों को रोकने एवं समाज में बढ़ रहे हैं नशा वृत्ति को रोकने का भी संदेश दिया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने की । विशेष अतिथि के रूप में श्री सुरेश अवस्थी D. E. O. प्रतिनिधि एवं श्री ज़ुबैर नौशाद संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। श्री पुरंदर मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में वर्तमान समय में शिक्षा व्यवस्था में भारतीय संस्कृति के समावेश पर बल देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री अरूण शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया । सचिव श्री सुरेश मिश्रा जी ने छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी
कार्यक्रम में पं. अरूण शुक्ल, पं. सुरेश मिश्र, पं. राघवेंद्र मिश्र, श्रीमती निशा अवस्थी, पं. संतोष दुबे, पं. गौरव शुक्ल, पं. अतुल पांडे, एवं सभा-शिक्षा मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।