जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल…

जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल…

December 15, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 15 दिसंबर 2024/ जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ महासमुंद कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे , संघ के निर्देश अनुसार दिनांक 16 दिसंबर से जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ महासमुंद द्वारा प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के बेनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल महासमुंद के धरना स्थल पटवारी कार्यालय के सामने में बैठेगी।

जिला अध्यक्ष जनक राम नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी के गारंटी के तहत मितानिन कार्यक्रम के मितानिन मितानिन प्रशिक्षक,ब्लॉक समन्वयक ,स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया क्वाडिनेटर,एवं हेल्पडेस्क फैसिलिटेटर को एनएचएम में शामिल किए जाने का घोषणा किए थे और मितानिन कार्यक्रम को एनजीओ एस एच आर सी द्वारा चलाए जा रहा था, उसको सितंबर 2024 से समाप्त कर दिया गया है।

मौखिक रूप से बोला जा रहा है मितानिन कार्यक्रम के सभी सदस्यों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन किया गया है लेकिन अभी तक कोई भी लेटर या गाइडलाइन नहीं निकाला जा रहा है जिससे हमें मानसिक तनाव एवं कार्य करने में बहुत ही समस्या हो रही है दो माह से क्षतिपूर्ति राशि भी नहीं दिया गया है इन सभी से परेशान होकर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

संघ की मांग 1 सभी मितानिन ,मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वय ,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, हेल्पडेस्क को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM )में संविलियन किया जाए।2 हम SHRC एनजीओ के साथ काम करना नहीं चाहते। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यदि जल्द से जल्द एनएचएम में संविलियन का लेटर एवं गाइडलाइन नहीं निकालती है तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे।