ब्रह्म स्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशुल्क सामूहिक विवाह जनेऊ एवं मुंडन आयोजित होगा

ब्रह्म स्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशुल्क सामूहिक विवाह जनेऊ एवं मुंडन आयोजित होगा

December 16, 2024 0 By Central News Service

रायपुर/स्थानीय देवपुरी स्थित गोदड़ी वाला धाम में आगामी 12 फरवरी 2025 को ब्रह्म स्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 25 व निशुल्क सामूहिक विवाह जनेऊ एवं मुंडन आयोजित है .इसका पंजीयन आज गोदड़ी वाला धाम के महंत अमा मीरा देवी के हाथों से संपन्न हुआ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 12 फरवरी 2025 25 वा वर्ष का आयोजन गोदड़ी वाला धाम में है.प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश जैसे महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उड़ीसा से भी पंजीयन आता है इसमें यह आयोजन निशुल्क होता है इस दरबार में इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं प्रत्येक जोड़े को सैकड़ो उपहार भी दिए जाते हैं नई दंपती को जीवन यापन के लिए .जो वस्तुएं लगती है जैसे अलमारी कूलर फ्रिज मंगलसूत्र प्रत्येक जोड़ों को दिया जाता है. यह जानकारी दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी हरि इसरानी. सतीश थोरानी र पवन प्रीतवानी दिलीप इसरानी सुशील केसवानी दिनेश दावानी सुनील काशवानी गन्नू काशवानी रॉकी काशवानी ईश्वर कोडवानी महेश हरजानी तरुण होयानी दीपक कारा ने. दी विशेष यह आयोजन गोदड़ी वाला धाम एवं छत्तीसगढ़ सिंधी प्रदेश पंचायत के तत्वाधान में आयोजित है जिसमें सुरेश batheja प्रकाश लालवानी नरसा लालवानी हीरा मखीजा बैठेजा विजय बैठेजा मयूर पंजवानी ने आज अम्मा मीरा देवी द्वारा फार्म देकर पंजीयन का कार्य शुरू किया