केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद में संगठन स्थापना दिवस मनाया गया..

केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद में संगठन स्थापना दिवस मनाया गया..

December 15, 2024 0 By Central News Service

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ज्ञात हों कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चो को एक समान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना था ।पूरे भारत वर्ष में लगभग 1256 केंद्रीय विद्यालय अपने स्वर्णिम उद्देश्य को लेकर प्रगति पथ पर अग्रसर है। विदेशो में भी केंद्रीय विद्यालय अपना परचम फैला रहा है । संजय कंसल जी प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन एवं सी सी ए प्रभारी जितेंद्र कुमार चंद्राकर, सह प्रभारी दशरथ राम यादव जी , एवं भूमिका मैडम के संयोजन में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम में मंचासीन सुरेश कुमार सिंह स्नातकोत्तर शिक्षक अंग्रेजी एवम प्रभारी प्राचार्य ने अतिथि महोदय का स्वागत पुष्प गुच्छ से कर अपने उद्बोधन में के वि संगठन के बारे में विचार व्यक्त किए के वि महासमुंद के होनहार विद्यार्थियो ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया । कक्षा सातवी के बच्चो ने भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लायेगा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियो ने शिक्षा प्रद नृत्य नाटक से खूब तालियां बटोरी । वरिष्ठ शिक्षक विवेकानंद प्रधान जी ने के वि के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । अतिथि महोदय ने के वि की शिक्षा प्रणाली की तारीफ करते हुए अपने विचार व्यक्त किए । कक्षा नवमी की प्रकृति साहू ने सारगर्भित विचार प्रकट किए ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मती कांता एक्का मुख्य अध्यापिका, लोकेश सिंह जी, विवेकानंद प्रधान, वंदिनी जौहरी, वंदना मैम ,वंदिनी मैम ,भूमिका मैम ,हुलसी मैम ,प्रभात देवांगन, नील माधव जी, गुलाब जी, ओ पी सर जी, सीता राम जी, नायक जी, घनश्याम जी, आर्यन मेम, प्रकृति मेम, प्रवीण सर, विजेता मेम, प्रधान सर, गुलाब सर, सहित सभी का योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में श्री फल एवं शाल से के आर चंद्राकर जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दशरथ राम यादव जी एवम भूमिका मेम तथा श्री मती कांता एक्का मेम जी ने आभार व्यक्त किया।