आनंद मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनीशांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में आनंद मेला विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

आनंद मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनीशांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में आनंद मेला विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

December 15, 2024 0 By Central News Service

रायपुर:शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को स्कूल कैंपस में आनंद मेला एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में अच्छा खासा उत्साह था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के संचालक श्री मुकेश गुप्ता जी एवं संचालिका श्रीमती ज्योति गुप्ता जी शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, स्कूल के प्राचार्य श्री बंशीलाल सुर्गे , बोरियाकला स्कूल के डायरेक्टर श्री नितिन गुप्ता जी एवं श्रीमती सौम्या गुप्ता जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ देवहूंती तिवारी ने रीबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आनंद मेले के आयोजन हेतु कैंपस को बड़े ही कलात्मक तरीके से सजाया गया था। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने अपने विज्ञान ज्ञान और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में 8वीं से 12वीं और बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए जिसमे फिल्टर प्लांट: पानी को साफ करने का नवीन तरीका,. सोलर एनर्जी: सूरज की ऊर्जा से बिजली बनाना, वाटर से बिजली बनाना: जल से ऊर्जा प्राप्त करना,,नर्वस सिस्टम: शरीर की नसों का अद्भुत नेटवर्क,. कोरल रीफ: समुद्री जीवन का महत्व, वेस्टलैंड मैनेजमेंट: कचरे का प्रबंधन, वायुमंडल और पृथ्वी का वायु मंडल: वायुमंडल का महत्व,. रोटर क्रॉप मैनेजमेंट: फसलों का बेहतर प्रबंधन आदि पर प्रस्तुत मॉडल्स ने न केवल विज्ञान के सिद्धांतों को समझाया, बल्कि उन्हें व्यावहारिक रूप में भी प्रदर्शित किया। छात्रों की मेहनत और लगन से बनाए गए ये मॉडल्स वास्तव में प्रभावशाली थे।

       स्कूली एवं महाविद्यालययीन छात्र-छात्राओं के द्वारा गुपचुप,  मंचूरियन, वेज पुलाव , पेस्ट्री , काफी , खस्ता चार्ट , ढोकला, भेल ,,  चटपटी ग्रीन चार्ट, दही भल्ले लड़्डा चाट, कप केक , चाय -काफी , दही, चीइनीज, मसाला पापड़, फ्रूट सलाद ,कुरकुरे  चाट, वेज रोल गुपचुप , मोमोज , चाइनीस पकोड़ा,  फ्रेंच फ्राइज, वेज बिरियानी, गेम्स के स्ट्रॉल,  पापड़ी चाट इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे । चटपटे एवं रसीले व्यंजन की खुशबू से सारा कैंपस महक रहा था वहीं इनकी खुशबुओं से सभी के मुंह में पानी आ रहा था। इसके साथ ही मेहंदी एवं टैटू लगाने के स्टाल भी उपस्थित थे।
    विद्यार्थियों एवं छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स जोन में मिकी माउस जंपिंग रनिंग झूले की व्यवस्था स्कूल की ओर से की गई थी स्कूल कैंपस में ही अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप का स्टॉल लगाया गया था । अभिभावकों ने इस स्टॉल का उपयोग करते हुए अपने दांतों का फ्री चैकअप कर कर डॉक्टर से एडवाइस ली।

सेल्फी जोन में विभिन्न प्रकार के इमोजीस की व्यवस्था की गई थी, जिसका उपयोग कर विद्यार्थी अभिभावक एवं गढ़ मान्य नागरिक अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाते नजर आए ।
आनंद मेले में बड़ी संख्या में अभिभावकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में खरीदारी कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक था । पूरे समय तक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की अच्छी खासी भीड़ कैंपस में उपस्थित थी । कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री बंशीलाल सुर्गे सर , महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री अनिरुद्ध तिवारी सर , डॉ.अलका मिश्रा, दीक्षा ठाकुर, प्रदीप घोष , सुरभि शर्मा , पूर्णिमा पटेल , अजय पटेल , योगेश साहू , संजू साहू कार्यालय से पूजा हरिहरन एवं पूर्णिमा के साथ स्कूल की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती अनामिका साहू, अन्य सभी कार्यकर्ता व प्रभारी शिक्षक गण श्रीमती अनामिका साहू श्रीमती माया शुक्ला , श्रीमती प्रभा यादव, श्रीमती ममता रेड्डी, दिव्या साहू, , श्रीमती मोनिसा दुबे श्रीमती प्रिती वर्मा श्रीमती प्रिती रानी भट्ट कु तुनिका वर्मा दिपीका सूर प्रिया साहू राजन शर्मा सरस्वती , पूजा हरिहारनो पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवम विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवम महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर