
डागा कन्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गिफ्ट पैकिंग एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई,थाल सजाओ में 30 छात्राएँ एवं गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता में 15 छात्राएँ सहभागी हुई
December 6, 2024रायपुरआज दिनांक 6/12/2024 दिन शुक्रवार को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गिफ्ट पैकिंग एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई । थाल सजाओ में 30 छात्राएँ एवं गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता में 15 छात्राएँ सहभागी हुई। थाल सजाओ में पूजा, मेहंदी और हल्दी के अवसर पर उपयोग होनेवाली थाली को सुंदरता से सजाने एवं गिफ्ट पैकिंग में भी छात्राओं ने अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया ।
बीए, बीकाॅम, बीएससी एवं बीसीए संकाय की छात्राओं ने हिस्सा लिया। थाल सजाओ प्रतियोगिता को दो भागों में विभाजित किया गया।
पूजा थाल
तनु – प्रथम
काजल साहू – द्वितीय
रूपाली चक्रधारी – तृतीय
नेहा पाण्डे – सांत्वना
मेहंदी एवं हल्दी
चांदनी – प्रथम
चित्ररेखा – द्वितीय
आफरीन परवीन – तृतीय
मनज्योत कौर – सांत्वना
गिफ्ट पैकिंग
खिलेश्वरी- प्रथम
तृप्ती – द्वितीय
भूमिका रामटेके – तृतीय
यशी परिहार – सांत्वना
विजेता रहे।
डॉ पद्मा शर्मा और
डॉ मनीषा यदु निर्णायक
थे ।