छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान गहना धरोहर दिवस मनाया गया

छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान गहना धरोहर दिवस मनाया गया

December 14, 2024 0 By Central News Service

रायपुर:छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान या विश्व प्राचीन गहना धरोहर दिवस या
छत्तीसगढ़ी तइहा सवांगा दिवस का
आयोजन रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्वसहायता समुह बी. एम. वाय. उरला के द्वारा वृन्दावन हाल सिविल लाइन में यह आयोजन किया गया । सम्मान समारोह का द्वितीय वर्ष है जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की आरती
मुख्य अतिथि

गिरीश पंकज, नारायण कश्यप जी, श्रीमती शांति कश्यप जी, श्रीमती संगीता शर्मा ,श्री पवन अग्रवाल , श्री शिरीष अग्रवाल अग्रवाल, श्रीअमित बघेल,श्री वैभव शुक्ला ,श्रीअंशुमन शर्मा।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषय क्षेत्रों में सेवा दे रहे रत्नों को
दिया गया ।छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती गहनों की संस्कृति को पुनः स्थापित करने के लिये छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गहनें रूपीयाऔर छत्तीसगढ़ी लुगरा(साड़ी) से सम्मानित किया गया। एक सपथ ग्रहण किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक को पुनः जन जीवन में स्थापित करने। ताकि
दैनिक जीवन का हिस्सा बना सके
इस सम्मान का आयोजन संस्था संरक्षक श्रीमती अंजू देवांगन जी आस्ट्रेलिया एवं लीशा खेलकर द्वारा किया गया। लीशा को अंजु देवांगन जी ने यह साड़ी भेंट की।
गुरु घासीदास बाबा जी जयंती महा परब के उपलक्ष्य में
छत्तीसगढ़ सफेद लुगरा का लोकार्पण श्रीमती अंजु देवांगन जी एवं लीशा खेलकर के कर कमलों से किया गया
छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषय क्षेत्रों में सेवा दे रत्नों के नाम निम्न प्रकार से हैं:-

  • चिकित्सा :- डॉ. ने नंदिनी चंद्रवंशी जांजगीर,डा. नलिनी मडरिया, डा.नम्रता सिरमौर, डा.मंजू यादव,डा.रश्मि चावरे, डा.भावेश शुक्ला, विक्रम कौशिक जन कल्याण ब्लड बैंक, सूरज साहू सुन ब्लड बैंक भिलाई
  • मिडिया :-विजय लक्ष्मी चौहान, वीणा दुबे, देव चंद्रा, ताबीर हुसैन, लक्ष्मी कुमार,आकांक्षा दुबे, तृप्ति सोनी, टिकेश, चुन्नी, रवि साहू,रिचा वर्मा ।
  • शिक्षा :-डॉ प्रीति सतपथी लॉ कॉलेज रायपुर ,डा. गार्गी पांडे।
  • रंग मंच :- रंजन मोडक ,लोकेश साहू।
  • आकाशवाणी :- ऋचा वर्मा , हर्षिका ध्रुव
    वॉयस ओवर कलाकार – पायल विशाल
  • हस्त शिल्पकार :- चंद्र प्रकाश साहू धान, राम पटेल बांस ।
  • चित्रकला :- ईश्वर साहु,गोपिका साहू।
  • साहित्य :- डॉ. विकास अग्रवाल,मिनेश साहू ,गजेंद्र कुमार साहू ,कोमलकांत यादव, नागेश्वर वर्मा नूपुर साहू, ऋतुराज साहू।
  • फोटो ग्राफी :-हेमंत गोस्वामी, सुरेश वैष्णव।
  • टेक्नोलॉजी :- कुसुम जायसवाल, वास्तुकला अर्चना यादव, चंद्रकांत साहू।
  • समाज सेवी :-
    कविता रंगरे”कविता पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी”
    सरोज पांडे
    संगीता अग्रवाल, उषा अग्रवाल ,सविता गुप्ता, ,निधि चंद्राकर “उड़ान”, अर्चना कुर्रे, रिचा वर्मा, भरवी वैष्णव, चंद्रशेखर वजरे
  • सनातनी परम्परा:- राजेश पवार सूर्या फाउंडेशन।
  • कवि :- शशि भूषण स्नेही बिलाईगढ़, संतोषी श्रद्धा कोरबा।
  • स्व सहायता समूह :-सविता साहू दंतेवाड़ा,अनामिका सिरमौर, प्रणिता तिवारी, प्रीति साहू ,भारती टंडन ,पार्वती देवांगन।
  • मितानीन : -माहेश्वरी यादव ,माधुरी चंद्राकर।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता :-सरिता दीक्षित ,ममता वैष्णव।
  • खेल:-राजा देशमुख शहीद भगत सिंह खेल क्लब।
    छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान या विश्व प्राचीन गहना धरोहर दिवस या
    छत्तीसगढ़ी तइहा सवांगा दिवस का
    आयोजन रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्वसहायता समुह बी. एम. वाय. उरला के द्वारा वृन्दावन हाल सिविल लाइन में यह आयोजन किया गया । सम्मान समारोह का द्वितीय वर्ष है जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की आरती
    मुख्य अतिथि अंजु देवांगन मेलबर्न आस्ट्रेलिया से श्री पंकज गीरीश,श्री नारायण कश्यप जी, श्रीमती शांति कश्यप जी, श्रीमती संगीता शर्मा ,शश्री वैभव शुक्ला , संगीता शर्मा
    छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषय क्षेत्रों में सेवा दे रहे रत्नों को
    दिया गया ।छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती गहनों की संस्कृति को पुनः स्थापित करने के लिये छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गहनें रूपीयाऔर छत्तीसगढ़ी लुगरा(साड़ी) से सम्मानित किया गया। एक सपथ ग्रहण किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक को पुनः जन जीवन में स्थापित करने। ताकि
    दैनिक जीवन का हिस्सा बना सके
    इस सम्मान का आयोजन संस्था संरक्षक श्रीमती अंजू देवांगन जी आस्ट्रेलिया के द्वारा किया गया।
    गुरु घासीदास बाबा जी जयंती महा परब के उपलक्ष्य में
    छत्तीसगढ़ सफेद लुगरा का लोकार्पण श्रीमती अंजु देवांगन जी एवं लीशा खेलकर के कर कमलों से किया गया ।
    छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषय क्षेत्रों में सेवा दे रत्नों के नाम निम्न प्रकार से हैं:-
  • चिकित्सा :- डॉ. ने नंदिनी चंद्रवंशी जांजगीर,डा. नलिनी मडरिया, डा.नम्रता सिरमौर, डा.मंजू यादव,डा.रश्मि चावरे, डा.भावेश शुक्ला, रमन साहू रक्तदान महादान जनकल्याण संस्था मरोदा भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
    , सूरज साहू सुन ब्लड बैंक भिलाई
  • मिडिया :-विजय लक्ष्मी चौहान, वीणा दुबे, देव चंद्रा, ताबीर हुसैन, लक्ष्मी कुमार,आकांक्षा दुबे, तृप्ति सोनी, टिकेश, चुन्नी, रवि साहू,रिचा वर्मा ।
  • शिक्षा :-डॉ प्रीति सतपथी लॉ कॉलेज रायपुर ,डा. गार्गी पांडे।
  • रंग मंच :- रंजन मोडक ,लोकेश साहू।
  • आकाशवाणी :- ऋचा वर्मा , हर्षिका ध्रुव
    वॉयस ओवर कलाकार – पायल विशाल
  • हस्त शिल्पकार :- चंद्र प्रकाश साहू धान, राम पटेल बांस ।
  • चित्रकला :- ईश्वर साहु,गोपिका साहू।
  • साहित्य :- डॉ. विकास अग्रवाल,मिनेश साहू ,गजेंद्र कुमार साहू ,कोमलकांत यादव, नागेश्वर वर्मा नूपुर साहू, ऋतुराज साहू।
  • फोटो ग्राफी :-हेमंत गोस्वामी, सुरेश वैष्णव।
  • टेक्नोलॉजी :- कुसुम जायसवाल(आर्किटेक्ट वास्तुकार), अर्चना यादव, चंद्रकांत साहू।
  • समाज सेवी :- कविता रंगरे”कविता पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी”
    सरोज पांडे
    संगीता अग्रवाल, उषा अग्रवाल ,सुविधा गुप्ता, ,निधि चंद्राकर “उड़ान”, अर्चना कुर्रे, रिचा वर्मा, भरवी वैष्णव, चंद्रशेखर वजरे
  • सनातनी परम्परा:- राजेश पवार सूर्या फाउंडेशन।
  • कवि :- शशि भूषण स्नेही बिलाईगढ़, संतोषी श्रद्धा कोरबा।
  • स्व सहायता समूह :-सविता साहू दंतेवाड़ा,अनामिका सिरमौर, प्रणिता तिवारी, प्रीति साहू ,भारती टंडन ,पार्वती देवांगन।
  • मितानीन : -माहेश्वरी यादव ,माधुरी चंद्राकर।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता :-सरिता दीक्षित ,ममता वैष्णव।
  • खेल:-राजा देशमुख शहीद भगत सिंह खेल क्लब।
  • गायन :-अभिनंदन नशिने
    हेमलता पटेल पायल विशाल अरुण पैगंबर धीमान सेन नेमी चंद साहू प्रांजल सिंह।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सुश्री शान्ता शर्मा, कोषाध्यक्ष मालती यादव, बिन्दु ठाकुर, स्वसहायता समुह की अध्यक्ष श्रीमती नन्दनी साहु,शारदा शर्मा, खिलेश्वरी साहु उपस्थित रहे।