
जैतूसाव मठ पुरानीबस्ती में गुंजे श्रीराम जी विवाह गीत,सुंगधित तेल चन्दन,हल्दी,का लेप प्रभु राम,सीयाजी,एवं तीनों मैया को लगाया
December 6, 2024
रायपुर/आज जैतूसाव मठ पुरानीबस्ती में गुंजे श्रीराम जी विवाह गीत,,,,सुंगधित तेल चन्दन,हल्दी,का लेप प्रभु राम,सीयाजी,एवं 3नो भैया एवं 3नो मैया को लगाया गया,अनेको व्यंजन,फूल,वस्त्र,आभूषणों ,से श्रृगांर करके प्रभु राम सियाजी के ब्याह गीत जैसे,खुशी का दिन है

खुशीयां मनायेगे गोरे गोरे हाथो मे हल्दी लगाये,,,मेरी प्यारी सी बनेगी दुल्हनीयां लेने आये अवधपुर से राजा अरे हमतो बजायेगे बाजा,,,,,,रामजी बनगये दुल्हा राजा बरात मे हम तो नाचे ताता थैया,,,,,चुकी हम रामजी ननिहाल 36गढ़ से हैै तो 36गढ़ीया बिहाव गीत सीताजकनपुरहीन अऊ राम अवधपुरीहा तब सीयाराम के जोडी फबे हे सबले बढ़िया,,,,,आदी मंगलगीत,गाये गये,मठ के सभी सदस्य,आसपास क्षेत्र माताये बहने सुन्दर श्रृगांर कर प्रभु का विवाहउत्सव मैं सम्मिलीत हुये प्रशाद वितरण किया गया