
गोदरी वाला धाम से निकलेगी 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को शाही स्कूटर रैली दोपहर 12 बजे.
December 6, 2024रायपुर/गोदरी वाला धाम से निकलेगी 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को शाही स्कूटर रैली दोपहर 12 बजे.
जैसा की आगामी 8 9 10 दिसंबर को ब्रह्म स्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब के वर्षी महोत्सव के उपलक्ष में दो दिन पहले दिनांक 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को गोदड़ी वाला धाम देवपुरी से विशाल स्कूटर रैली निकल जाएगी इसमें ब्रह्म स्वरूप बाबा गेलाराम साहब एवं गोदड़ी वाले संत बाबा हरदास राम सब के स्वरूप के साथ में निकलेगी इसमें मुख्य रूप से दरबार के महंत मीरा देवी के सानिध्य में यह विशाल स्कूटर रैली निकलेगी.

इसका रूट इस प्रकार है दोपहर 12:00 बजे गोदड़ी वाला धाम से आरंभ होकर कैनाल रोड न्यू राजेंद्र नगर कटोरा तालाब मरीन ड्राइव. भगत तारु सिंह चौक. श्याम नगर. तेलीबांधा .अवंती विहार. शंकर नगर. लोधी पारा चौक. पंडरी कपड़ा मार्केट .देवेंद्र नगर. सिंधु भवन. फाफाडीह . फाफाडीह चौक. नहर पारा. संजय गांधी चौक. स्टेशन रोड. एमजी रोड .शारदा चौक. फूल चौक. तात्यापारा चौक.

आजाद चौक. लाखे नगर चौक .के पश्चात लाखे नगर बाबा किशा राम दरबार. पर समापन होगा. एवं सभी जगह पर बाबा के रैली का स्वागत का आयोजन किया गया है इस विशेष वर्षी महोत्सव पर मेडिकल कैंप थैलेसीमिया निशुल्क जांच शिविर एवं आई कैंप का भी व्यवस्था की गई है एवं सिंधु डॉक्टर फोरम 12 तीनों दिन निशुल्क सभी प्रकार की स्वास्थ्य शिवा यर की व्यवस्था की गई है यह जानकारी दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी .हरि इसरानी. सतीश थोरानी. दिलीप इसरानी .पवन प्रितवानी .महेश हरजानी . रॉकी काशवानी. कमल खूबचंदानी .संतोष पार प्यानी.सुशील केसवानी. राज बजाज. संतोष जोधवानी. दीपक कारा. शिवा खूबचंदानी. जय पंजवानी .तरुण होयानी ने दी

गोदड़ी वाला धाम. सेवादारी अमर गिदवानी