
गोकुलदास डागा कन्या में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता में लगभग 41 छात्राएं भाग लिया
December 5, 2024रायपुर/आज दिनांक 5/12/2024 दिन गुरूवार को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 41 छात्राएं सहभागी हुई। प्रतियोगिता को पारंपरिक, फ्री हैंड और सामाजिक संदेश ऐसे तीन भागों में रखा गया।
बीए बीकॉम बीएससी एवं बीसीए संकाय की छात्राओं ने अपनी सुंदर कलात्मकता का प्रदर्शन किया छात्राओं ने पारंपरिक रंगोली के साथ ही फ्री हैंड में राम सीता, काली माता, गणेश, शिवजी, संस्कार भारती, की सुंदर रंगोली बनाकर तो सामाजिक संदेश में चन्द्रयान 3, पानी बचाओ,बाल मजदूरी, बेटी बचाओ को अपनी कलाकृति में उकेरा । जिसमें निर्णायक द्वारा
पारंपरिक रंगोली
चित्ररेखा चक्रधारी – प्रथम
पल्लवी तांडी – द्वितीय
आशी साहू – तृतीय
साक्षी ध्रुव – सांत्वना
प्रेरणा साहू- सांत्वना
फ्री हैंड रंगोली
मानसी बघेल – प्रथम
रुपाली चक्रधारी – द्वितीय
यशीसिंह परिहार – तृतीय
कशीश – सांत्वना
केसर साहू- सांत्वना
सामाजिक संदेश रंगोली
कुसुमलता- प्रथम
रितिका मेश्राम – द्वितीय
नेहा ठाकुर – तृतीय
बबली यादव – सांत्वना
शीतल साहू- सांत्वना
को विजेता घोषित किया गया।