सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भलेसर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न…अनुशासन की पाठशाला है राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर – योगेश्वर राजू सिन्हा

सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भलेसर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न…अनुशासन की पाठशाला है राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर – योगेश्वर राजू सिन्हा

December 4, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 04 दिसंबर 2024/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भलेसर में दिनांक 28 नवंबर से 04 दिसंबर 2024 तक सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत भलेसर में मेरा युवा भारत तथा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर आयोजित है । शिविर छठे दिवस में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद एवं अध्यक्ष जनभागीदारी प्रबंधन समिति शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, अध्यक्षता प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में डॉ. रीता पांडेय कला संकाय प्रमुख, विशिष्ट अतिथि डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद एवं श्रीमती टेमीन टिकेश्वर सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत भलेसर, टिकेश्वर सिन्हा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भलेसर, नूतेश सिन्हा पंच ग्राम पंचायत भलेसर मंचस्थ रहे।

शिविर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मंचस्थ अतिथियों का रासेयो बैज लगाकर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह, तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया । स्वागत उद्बोधन में श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए रासेयो गतिविधि एवं परियोजना कार्य द्वारा मैदान समतलीकरण, तालाब किनारे स्वच्छता अभियान, कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया । तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी शिविरार्थियों के दल नायक एवं उप दलनायक सहित सभी शिविरार्थीयों को मंचस्थ अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया । विशेष सहयोग हेतु प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र एवं अविनाश चौहान जनभागीदारी व्याख्याता वाणिज्य को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी वरिष्ठ स्वयंसेवको का भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर दल नायक गोपी सिन्हा एवं रोशनी राजपूत व शिविर उप दलनायक रोशनी राजपूत एवं खुशबू कन्नौजे को भी सम्मानित किया गया ।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर एवं गांव की दूरियों को पाटने का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता है । स्वच्छता एवं नशे पर लोगों को जनजागरुकता के माध्यम से उसके दुष्प्रभाव को बताकर उससे बचने के उपाय को समझाया जाता है वह कार्य सराहनीय है ।श्रीराम से हमे यह सिख मिलती है कि रहना कैसे है एवं श्री श्याम से हमे यह सिख मिलती है कि रखना कैसे है। राष्ट्रहित के कार्यों को रासेयो स्वयंसेवक द्वारा निस्वार्थ भाव से कार्य कर लोगों को जागरूक करना देशहित के लिए महत्वपूर्ण कार्य है । रासेयो शिविर अनुशासन की पाठशाला है । डॉ. रीता पांडेय द्वारा सफलतापूर्ण चल रहे शिविर संचालन के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी स्वयंसेवकों को निरंतर आगे बढ़ने का शुभाशीष प्रदान किया ।

डॉ. मालती तिवारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिविर में जो सात दिनों तक शिविर दिनचर्या का पालन किया जाता है वह निश्चित ही उनके जीवन में एक बदलाव लाता है और दूसरों को अपेक्षा वह श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करता है । रासेयो स्वयंसेवक यदि शिविर का पालन कर ले तो अपने जीवन में एक नई राह में आगे बढ़कर अपना भविष्य निर्माण कर सकता है । श्रीमती टेमीन सिन्हा ने सभी शिविरार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कार्यक्रम में टिकेश्वर सिन्हा, नूतेश सिन्हा, रमेश साहू, मुन्ना साहू, महाविद्यालय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंचस्थ अतिथियों, शिविरार्थियों एवं ग्रामीण जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया । संचालन प्रकाशमणि साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी रासेयो द्वारा किया गया ।