स्व. कुलदीप निगम की 60 वीं जयंती पर पौधारोपण किया
July 10, 2024रायपुर , छत्तीसगढ राज्य बाल कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य, प्रथम महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व . कुलदीप निगम की 60वीं जयंती के अवसर पर उनके द्वारा स्थापित माना कैम्प स्थित वृद्धाश्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिसर में पौधारोपण कर वहां निवास करने वाले बुजुर्गों को फल वितरण किया गया। प्रेस क्लब मोती बाग रायपुर में भी पौधा रोपण किया गया।बाल गृह माना कैम्प और खुला आश्रय माना कैम्प में भी पौधारोपण किया गया और बच्चों को चाकलेट वितरित किया गया।इसके अतिरिक्त उनके पैतृक गांव नर्रा जिला महासमुन्द के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया गया। स्व. निगम के कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभिन्न स्थानों पर स्व .कुलदीप निगम की 60वीं जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 60 फलदार पौधे रोपे गए जिसमें अमरूद,जामुन, सीताफल, आंवला, मुनगा , बेल , कटहल शामिल है। इस अवसर पर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निगम, सचिव बिमल घोषाल , प्रेस क्लब के कोषाध्यक रमन हलवाई, संयुक्त सचिव बमलेश्वर सोनवानी , कार्यकारिणी सदस्य मनीष वोरा , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश चौबे, नारायण भोई , प्रशान्त शर्मा , प्रमोद ब्रह्मभट्ट , शमीम , प्रदीप डरसेना, पारुल चक्रवर्ती, लीला यादव , शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के प्राचार्य सुबोध तिवारी, अन्य शिक्षक , विद्यार्थी, खुला आश्रय के जितेन्द्र मिश्रा , बाल गृह बालक कि अधीक्षक श्रीमती संगीता जग्गी, अन्य कर्मचारी शामिल रहे।