आरंग क्षेत्र के छतौना गांव में तीन ठग ने बुजुर्ग को बनाया अपना शिकार…ताला तोड़कर गरीब के घर से 27 हजार पार किए…
March 2, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
आरंग 02 मार्च 2024/ ग्राम छतौना में आज दिनदहाड़े एक बुजुर्ग बना चोरों का शिकार पलक झपकते ही 27 हजार रुपए ले उड़े चोर।
पुरा मामला इस प्रकार है कि ग्राम छतौना (फरफौद) के कन्हैया पटेल (55) वर्ष अपने नातिन खुशी 15 वर्ष के साथ घर पर थें, तभी लगभग दोपहर 2.30 बजे तीन युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे और बुजुर्ग कन्हैया पटेल को कहा कि आपका प्रधानमंत्री आवास योजना पास हो गया है। आपका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और आपका तुरंत वाला फोटो चाहिए आप अभी तुरंत दे नहीं तो आपका आवास योजना आनलाईन पंजीयन नहीं करने पर अटक जाएगा।
इतने में आवास योजना के आश लगाए कन्हैया पटेल ने तुरंत फोटो कापी और फोटो देने कि हामी भरी, इतने में तीनों युवकों ने चाल चली कि उनकी नातिन है तो कैसे अपनी मकसद में कामयाब होंगे।
च्वाइस सेंटर से मिले फुटेज
तब उन्होंने उस गरीब व्यक्ति को कहा कि आप हमारे साहब के साथ अपने नातिन को लेकर च्वाइस सेंटर चलें जाएं हम दोनों लोग आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं। इतने में कन्हैया पटेल ने भी हामी भरी और वह उनके द्वारा आएं व्यक्ति के मोटरसाइकिल में अपने नातिन को लेकर गांव के समीप फरफौद के च्वाइस सेंटर में जाकर सभी दस्तावेजों का फोटो कापी और अपना फोटो खिंचवा रहे थे। इतने में उनके साथ गए व्यक्ति को किसी का फोन आया और दोनों को वहीं छोड़कर भाग गए।
जब कन्हैया पटेल अपने नातिन खुशी पटेल के साथ घर आया तो देखा कि घर में कोई नहीं है वहीं कमरे का दरवाजा टुटा हुआ है और घर में एक एक रूपए इकठ्ठा कर मकान बनाने के लिए रखे रुपए 27 हजार रुपए गायब हैं।
समाचार लिखे जाने तक मोटरसाइकिल सवार जो च्वाइस सेंटर लेकर गया था उसका फुटेज मिल रहा है लेकिन अभी तक आरंग थाना में शिकायत दर्ज नहीं हुई। कन्हैया पटेल आश लगाए बैठे हैं कि उनको अपना पैसा मिल जाएगा।