पहले पार्टी हो जाएं फिर बच्चों को देंगे शिक्षा… प्रधान पाठक पंच के घर में मना रहे थे दारू पार्टी.. स्कूल और मध्यान्ह भोजन जाएं भाड़ में…

पहले पार्टी हो जाएं फिर बच्चों को देंगे शिक्षा… प्रधान पाठक पंच के घर में मना रहे थे दारू पार्टी.. स्कूल और मध्यान्ह भोजन जाएं भाड़ में…

March 2, 2024 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

पेंड्रा मरवाही 02 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार दारू बाज शिक्षकों का विडियो वायरल होते आ रहे हैं, वैसे ही एक और शिक्षक का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, स्कूल टाइमिंग के समय प्रधान पाठक गांव के पंच के घर में स्वीपर के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। बच्चे स्कूल में राह निहार रहे थे कि, गुरुजी आएंगे और उनको पढ़ाएंगे लेकिन गुरुजी तो अलग ही माहौल में थे।

बता दें कि, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मरवाही ब्लॉक के शा. प्रा. शा. नाका में पदस्थ प्रधान पाठक जलेश्वर प्रसाद साव ड्यूटी के समय स्कूल छोड़ कर मुहल्ले में मास मदिरा औऱ शराब के हालात में टुन होकर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

विडियो देखें –

जानें क्या है पुरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार शैक्षिक समन्वयक ध्यान सिंह वाकरे संकुल केंद्र नाका आज सुबह मध्यान भोजन मासिक जानकारी हेतु संकुल केंद्र नाका गए थे। वहां पर प्रधान पाठक जलेश्वर प्रसाद साहू संस्था में अनुपस्थित रहे तब रसोईया से पूछने पर पता चला कि गांव के ही मोहल्ले में पंच के घर में स्वीपर के साथ मांस मदिरा का सेवन करते पाया गया।

बता दें कि ध्यान सिंह वाकरे द्वारा समझाईस दी गई कि स्कूल समय में इस तरह का कृत्य करना उचित नहीं है। यह शासकीय गरिमा के विपरीत है, लेकिन प्रधान पाठक नहीं माने। इस पूरे मामले में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि जांच कर शासन के नियमा अनुसार कार्यवाही की जाएगी