रामायण’ के बाद अब दूरदर्शन पर ‘महाभारत’ का भी प्रसारण शुरू.. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया एलान…
March 28, 2020
नई दिल्ली, 28 मार्च 2020 — लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने एंटरटेनमेंट के लिए 80 के दशक का मशहूर टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ का प्रसारण एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। ‘महाभारत’ का प्रसारण डीडी भारती पर (28 मार्च) से शुरू करने का ऐलान किया है।
Please tune in to @DDNational at 9 am & 9 pm to watch 'Ramayan' and @DDBharati at 12 noon and 7 pm to watch 'Mahabharat' today and everyday.#StayHomeStaySafe #IndiaFightsCorona@narendramodi @PIB_India @DDNewslive @DDNewsHindi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 28, 2020
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया है कि जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से ‘महाभारत’ का प्रसारण फिर से डीडी भारती पर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रसारण दिन में दो बार यानी दोपहर 12 बजे और शाम सात बजे होगा।