अच्छी खबर  :  छत्तीसगढ़ी फिल्मो के प्रदर्शन के लिए आया एप्प “मिनी टाकीज़”….. एप्प में डाउनलोड के लिए फिल्मों की लगी कतार

अच्छी खबर : छत्तीसगढ़ी फिल्मो के प्रदर्शन के लिए आया एप्प “मिनी टाकीज़”….. एप्प में डाउनलोड के लिए फिल्मों की लगी कतार

July 18, 2020 0 By Central News Service

 

रायपुर, 18 जुलाई 2020 — लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी सिनेमाघर बंद पड़े हैं ऐसे में सिनेमा व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक खुशखबरी है | खुशखबरी यह है की उनकी बनी हुई फिल्मों के प्रदर्शन के लिए एक माध्यम तैयार किया गया है , यह माध्यम एक मोबाइल ऐप है जिसका नाम मिनी टॉकीज है , अभी हाल ही में इसकी स्थापना की गई है, स्थापना होते ही इस ऐप में फिल्म को अपलोड करने की होड़ सी लग गई है | इस ऐप में सबसे पहले अपलोड होने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म “चक्कर गुरूजी के” है | इसके अलावा “जुग-जुग के बंधना” और “प्रेम छत्तीसगढ़िया” अपलोड होने की कतार में हैं | शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिनी टॉकीज के संचालक शब्बीर जांगड़े ने बताया की यह डिजिटल प्लेटफॉर्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई दिशा प्रदान करेगा , इसके अंतर्गत दर्शक अपनी मनचाही छत्तीसगढ़ी फिल्मों को कम खर्च में देख सकेंगे साथ ही फिल्म के निर्माताओं को इससे आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है! प्रेस कॉन्फ्रेंस में शब्बीर जांगड़े के अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर तरुण सोनी , मशहूर निर्देशक सतीश जैन और चक्कर गुरूजी के निर्देशक चंद्रशेखर चकोर उपस्थित थे!