बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम हिच्छा में होगा कबड्डी का महामुकाबला….

बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम हिच्छा में होगा कबड्डी का महामुकाबला….

February 3, 2024 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
बागबाहरा 03 फरवरी 2024/ ग्राम हिच्छा में जय बजरंग कबड्डी दल के द्वारा खेल एवं विश्व जगत में आज खेल जिसमें दम,साहस एवं पुर्ण जोश के खिलाड़ियों का खेल कबड्डी प्रतियोगिता का महामुकाबला ग्राम हिच्छा में आज 03 फरवरी से 04 फरवरी तक दो दिवसीय का आयोजन रखा गया है।

जिसमें प्रथम पुरस्कार एवं शील्ड 10 हजार रुपए ( समस्त ग्राम वासी हिच्छा के द्वारा प्रदत्त), द्वितीय पुरस्कार 07 हजार रुपए (श्री अमरू राम साहू जी ग्राम प्रमुख के द्वारा प्रदत्त), तृतीय पुरस्कार 05 हजार रुपए (सरपंच श्रीमती बेला द्वारिका सिन्हा ग्राम पंचायत पोटिया) एवं चर्तुथ पुरस्कार के रूप में 03 हजार रुपए (श्री देवनारायण साहू जी सचिव ग्राम पंचायत पोटिया) के द्वारा प्रदत्त किया गया है।

जय बंजरग दल कब्बड्डी समिति ने बताया कि हमारे समिति के तरफ़ से कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर एवं कैचर को भी आकर्षित पुरस्कार के साथ प्रोत्साहित करने हेतु उनके लिए T800- स्मार्ट वांच देकर प्रोत्साहित किए जाएंगे, जिसका चारों पुरस्कार का शील्ड श्री बालाजी इलेक्ट्रिक एवं वर्कशॉप खट्टी के प्रोपराइटर हरक साहू के द्वारा प्रदत्त किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री थान सिंह दीवान जी (भाजपा जिला कोषाध्यक्ष) के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं जनपद अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर जी मुख्य अतिथि, एवं विशेष अतिथि धरम सिंह दीवान जी कार्यक्रम का समापन समारोह कि उपस्थित में विजयी टीम को पुरस्कार राशि सहित शील्ड प्रदान करेंगे।

ग्राम हिच्छा में कबड्डी प्रतियोगिता पर टीम के खिलाड़ीगण :- डोमेश कुमार साहू (कप्तान), शिवम साहू (उपकप्तान), राजेश साहू, डिमु यादव, तारेन्द्र यादव, तेज कुमार साहू,यशवंत साहू, उमेश साहू, भूपेन्द्र साहू, खेमराज साहू, तोरण साहू, इंद्रशेखर यादव, सागर साहू, तुषार महानंद, ईश्वर साहू, कोमल साहू, ईश्वर यादव, चंद्रहास साहू, संदीप साहू, जागेश्वर साहू, गोपाल साहू, रोहित साहू, उमेश खाड़िया, पावेश साहू, कुणाल साहू, राजेन्द्र साहू सहित पुरा ग्राम वासी हिच्छा इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले टीमों का स्वागत वंदन करने के लिए तैयार है।

उपरोक्त जानकारी ग्राम हिच्छा निवासी भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं भाजयुमो के उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने दी।