मोदी सरकार ने दलीय राजनीति से उपर उठकर किया छत्तीसगढ़ का विकास – देवेंद्र
December 20, 2023विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहित के लिए मोदी सरकार का बेहतर प्रयास
सुशासन दिवस पर किसानों को 2 साल का बोनस एक साथ दिया जाएगा
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 20 दिसंबर 2023/ भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व लोगाें को तत्काल योजनाओं से लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए बेहतर कदम बताया है।
देवेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि पिछले 9 सालों तक केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ का दलीय राजनीति से परे बिना भेदभाव के भरपूर विकास किया। लेकिन, पिछले 5 सालों में छग का जो विकास होना था वह कांग्रेस सरकार की विकास विरोधी मानसिकता व हस्तक्षेप के कारण अपेक्षाकृत नहीं हो पाया। वर्तमान में जनता ने सेवा, सुशासन के लिए संकल्पित गांव, गरीब, किसान की सरकार भाजपा सरकार को राज्य में चुना है। जो निश्चित ही जनआकांक्षाओं में खरा उतरेगा। नवनिर्वाचित भाजपा सरकार शीघ्र ही संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी। इसका शुभारंभ 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर 2016-17 तथा 2017-18 के दो साल का बोनस किसानों को देकर किया जा रहा है।
देंवेंद्र ने बताया कि इस यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर नल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करेंगे।