छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पं क्र 1881 का 22 वाँ वार्षिक पेंशनर दिवस एवं सम्मान समारोह भानुप्रतापपुर में आयोजित हुआ…

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पं क्र 1881 का 22 वाँ वार्षिक पेंशनर दिवस एवं सम्मान समारोह भानुप्रतापपुर में आयोजित हुआ…

December 19, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 19 दिसंबर 2023/
प्रकृति कि मनोहर सुंदर का अलौकिक मन को विभोर करने वाले सुदूर अंचल होने के बावजूद लगभग ढाई हजार की संख्या में बड़े ही उत्साह उमंग के साथ पेंशनर उपस्थित हुए। महासमुंद जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक गिरि गोस्वामी , संरक्षक के.आर. चंद्राकर, रूपेश तिवारी, कोषाध्यक्ष मनराखन ध्रूव , यात्रा प्रभारी बंशी चंद्राकर, बी. आर. ध्रूव, सनमान दीवान, महेश शर्मा, शेष नारायण चंद्राकर, सालिक चंद्राकर, नारायण चंद्राकर, सुरेंद्र ध्रूवा, राजेंद्र वैष्णव, एच.आर. साहू, रामकुमार चंद्राकर, घनस्याम ध्रूव, गोकुल साहू, थानसिंह ठाकुर, एवं बागबहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली सहित महासमुंद जिले से 160 पेंशनर साथी इस अधिवेशन में शामिल हुए।

विभिन्न विकास खंडों के पेंशनरों के सहयोग और समर्थन से बहुत ही शानदार व्यवस्था के साथ सफल आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की प्रांतीय तथा महासमुंद जिला की तरफ से सभी आयोजकों और सभी सहभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं किए गए।


महासमुंद जिलें के पेंशनर साथी, अधिवेशन से पूर्व बस्तर के पर्यटन स्थलों का त्रिदिवसीय यात्रा में मां दंतेश्वरी माता का दर्शन करने दंतेवाड़ा, चित्रकोट जल प्रपात, तीरथ गढ़ जल प्रपात, कुटुंब सर गुफा, जगदलपुर में ऐतिहासिक दंतेश्वरी माई का दर्शन के तत पश्चात राजमहल में महाराजा कमल चंद्रदेव से भेट कर जगलपुर के इतिहास को जाना, प्रकृति के सुरम्य वादियों मे घने वनों से आच्छादित्, कल कल करते जल प्रपात, और गुफे , के साथ साथ आदिवासी नृत्य और संस्कृति का सभी ने आंनद उठाया।


उक्त विज्ञप्ति प्रचार सचिव जे एस अहीर द्वारा दिया गया।