ग्राम पंचायत खरोरा में सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने दिलाई स्वस्छता का शपथ … स्कूल, आंगनबाड़ी परिसर से लेकर शहीद स्मारक तक कि सफाई..
October 1, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 01 अक्टूबर 2023/ स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत कचरा मुक्त भारत जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत खरोरा में एक दिन एक घंटा 1 अक्टूबर को 10:00 बजे 1 घंटे का स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर के नेतृत्व में जिला सलाहकार जायसवाल ब्लॉक समन्वयक नितेश प्रजापति के मार्गदर्शन में ग्राम खरोरा के स्कूल परिसर आंगनबाड़ी सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन गुरु घासीदास चौक राम मंदिर चौक शहीद स्मारक स्थल तालाब मैं स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया,और सभी लोगों को सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत खरोरा को स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय में भी सम्मानित किया गया है, आज भी खरोरा ग्राम पंचायत स्वच्छता पर अव्वल दर्जे पर है, जिसको ग्राम के विकास एवं स्वच्छता कि नींव डालने वाले सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर है। जिन्होंने गांव कि विकास कि विचारधारा के साथ स्वच्छता अभियान पर लगातार मुहिम चलाई जा रही है।
उपरोक्त कार्यक्रम में सभी लोगों ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव चंद्रमणि चंद्राकर, उपसरपंच हेमलता चंद्राकर, पंच गण में मनोज चंद्राकर, कमला धीवर, केसर बंजारे ,आशा परमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम चंद्राकर, गुलापा चंद्राकर, सहायिका ममता चंद्राकर, केसर सूर्यवंशी, मितानिन लता चंद्राकर, कौशल्या चंद्राकर, संतोषी पटेला, हीराबाई चंद्राकर, पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक डोमार साहू पटेल प्राथमिक शाला के शर्मा जी ज्ञान गंगा स्कूल की शिक्षिकाएं एवं महेंद्र सूर्यवंशी, मनोज कोशरे, राम प्रसाद चंद्राकर, यादराम निषाद, राजकुमार निषाद, हमेंद्र चंद्राकर, धनंजय चंद्राकर, दुर्गेश चंद्राकर, लक्की चंद्राकर सहित स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।