अंतर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गुरुकुल कॉलेज और पुरुष वर्ग में पेलोटी कॉलेज बनी विजेता,महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आयोजन
September 30, 2023रायपुर 30 सितंबर शहर के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आयोजित अंतर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गुरुकुल कॉलेज की छात्रा वर्ग की टीम ने जीत दर्ज का चैंपियन ट्रॉफी जीत ली वही इसी वर्ग में सेंट विंसेंट पेलोटी कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया और विजेता की ट्रॉफी ली जबकि पुरुष वर्ग में सेंट पे लोटी कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी जीत ली इसी वर्ग में दूसरा स्थान प्रगति कॉलेज को मिला और विजेता की ट्रॉफी प्रदान किया गया टूर्नामेंट के समापन अवसर पर महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी के हाथों विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी आपको बता दें कि आने वाले 4 अक्टूबर से महंत लक्ष्मी दास नारायण दास महाविद्यालय में ही राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन होना है और इसमें प्रदेश के 10 से अधिक जिलों की टीम हिस्सा लेने के लिए पहुंच रही है इन टीमों के चैंपियन को अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा महिला वर्ग की विजेता टीम में गुरुकुल महिला महाविद्यालय से दीक्षा पटेल यशस्वी साहू ईशा वर्मा निशा साहू करीना शामिल थी जबकि पेलोटी कॉलेज से निशा तिर्की याचना पूजा विभा और प्रगति इत्यादि खिलाड़ी छात्राएं शामिल थी आयोजन के दौरान स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ रामानंद यादव प्यारेलाल साहू डॉ रिंकू तिवारी आदर्श मिश्रा वीरेंद्र जांगड़े रीना ध्रुव विवेक मिश्रा और मुकेश शामिल हुए महंत लक्ष्मीनाथ दास महाविद्यालय के वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी श्री विजय शर्मा ने उक्त से की जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है