विधानसभा स्तरीय का सम्मेलन का आयोजन किया…
September 27, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
जांजगीर चांपा 27 सितंबर 2023/ अकलतरा साहू समाज की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि टहल सिंह साहू जी संदीप साहू बालेश्वर साहू मोहन कुमारी साहू रजनी साहू दिलहरण साहू भुवनेश्वर लाल साहू बृजेश्वर साहू राम चरण साहू कल्याणी साहू लक्ष्मी साहू ऋषि राम साहू रत्ना देवी साहू अविनाश साहू दिलेश्वर साहू हर नारायण साहू रामकुमार साहू उमेद राम साहू बहुरन साहू अशोक कुमार साहू आदि की उपस्थिति में अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के अकलतरा के मिनीमाता स्टेडियम में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें साहू समाज की प्रतिनिधित्व की लड़ाई लड़ी ने के संबंध में चर्चा पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में साहू समाज के प्रतिनिधित्व के संबंध में विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर आरती कर सभा की शुरुआत की गई।
सभा के संबोधन में श्रीमती रजनी साहू ने के द्वारा सभा का संबोधन किया गया संबोधन में उन्होंने कहा कि आज की कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिने-चुने भी विधायक बनकर साहू समाज से जाते हैं क्यों ना आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से भी साहू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला विधायक निर्वाचित होकर जाना चाहिए इस बात पर बोल दिया गया।
श्रीमती कल्याणी साहू ने भी सभा को संबोधित किया सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की पक्ष से या जनता कांग्रेस की पक्ष से या कांग्रेस पार्टी की पक्ष से कोई ना कोई साहू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला अकलतरा विधानसभा से कोई नहीं है इसलिए साहू समाज की इतनी वोटर है की साहू समाज की वोटर से अन्य प्रत्याशी जीतकर विधानसभा में जाता है मगर पिछड़ा वर्ग एवं साहू समाज के प्रति कोई ज्ञान नहीं देता इसलिए आज के दिन कृत संकल्प लेना चाहिए कि अकलतरा विधानसभा से साहू समाज का प्रतिनिधि तो करने वाला कोई भी एक विधायक होना चाहिए।
सभा का संबोधन मोहन कुमारी साहू द्वारा भी किया गया जिसमें साहू समाज के प्रतिनिधित्व एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु साहू समाज से अपील किया गया कि अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से साहू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा को जाना चाहिए जिससे साहू समाज की विकास को प्रमुखता के साथ में लिया जाए।
साहू समाज की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में उपरोक्त सभी लोगों ने अपना अपना विचार प्रकट किया विचार प्रकट करने के साथ ही साथ उन्होंने यह भी बल दिया कि साहू समाज की वोटर की प्रमुखता छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक है मगर उन वोटरों के द्वारा अन्य प्रत्याशी निर्वाचित होकर विधानसभा को जाता है मगर साहू समाज के प्रति कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता इसलिए साहू समाज का प्रतिनिधि तो करने वाला अकलतरा विधानसभा से होना चाहिए इस चीज को विशेष महत्वपूर्ण देना चाहिए।
मिली जानकारी पर जब बात किए तो उन्होंने बताया कि में साहू समाज की बहुल्यता है मगर आज के दौर में चुनिंदा विधायक ही बनकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में जाते हैं मगर उनकी आवाजों को दबा दी जाती है क्योंकि सामान्य सीट से निर्वाचित विधायकों के द्वारा साहू समाज के प्रति विशेष विचार नहीं रखते हैं।
आज हमें जरूरत है कि चाहे भारतीय जनता पार्टी से हो क्या है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से हो चाहे कांग्रेस पार्टी से हो अगर अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से साहू समाज का विधायक होना अनिवार्य समझा जाए।
समस्त पदाधिकारी गण के द्वारा साहू समाज के प्रतिधित्वकरने वाला विधायक होना आवश्यक है जिससे क्षेत्र का विकास हो सामाजिक विकास हो।
अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी से किसको दिया जाता है विधानसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी किस देती है अन्य पार्टी के द्वारा साहू समाज का प्रतिनिधित्व किसको मिलता है।