कांग्रेस जनों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह कि जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किए….
September 27, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 27 सितंबर 2023/ कांग्रेस भवन में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर समस्त कांग्रेस जानो ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महान देशभक्त सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
सरदार भगत सिंह ने चंद्रशेखर आजाद व पार्टी की अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या उसके बाद दिल्ली के केंद्रीय सांसद (सेंट्रल असेंबली) में बम विस्फोट करके ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध खुले विद्रोह की बुलंदी प्रदान की।
इन्होंने असेंबली में बम फेंक कर भी भागने से मना कर दिया ।जिसके फल स्वरुप अंग्रेज सरकार इन्हें 30 मार्च 1931 को इनके दो साथियों राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर चढ़ा दिया गया और देश के नाम अपने आप को कुर्बान कर दिया ।
उक्त महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रभक्त सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर महासमुंद की विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, बोर्ड उपाध्यक्ष छ. ग. शासन व शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,नगर पालिका अध्यक्ष राशि माहिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,पूर्व प्रदेश प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,महामंत्री गुरमीत चावला,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,गिरजा शंकर चंद्राकर,अनवर हुसैन,रामजी साहू,ममता चंद्राकर,बसंत चंद्राकर,विनोद युगर,मोती साहू,लीलू साहू एवं अन्य कांग्रेस जनों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।