रीना, पूजा और हेमंत पुणे के लिए हुए रवाना मॉडल मेकिंग, साइंस क्विज और टिंकरिंग कांपटीशन में शामिल होंगे…
September 8, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 08 सितंबर 2023/ नेशनल स्टेम प्रोग्राम (National STEM Program) NSP के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खरोरा स्कूल की रीना टंडन व पूजा परमार तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय सांकरा के हेमंत बेहरा प्रभारी शिक्षक दुबे कुमार पटेल के साथ आज पुणे के लिए इंडिगो फ्लाइट से रवाना हुए।
विगत दिनों STEM द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कुरेली बिलासपुर में हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ के छह विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए हुआ था। पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा महासमुन्द से साइंस क्विज कंपटीशन में कु. रीना टंडन तथा टिंकरिंग मेकिंग में कु. पूजा परमार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आज खरोरा पंचायत भवन में आयोजित एक सादे समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच सुनीता देवदत्त चन्द्राकर ने कहा “छोटे से गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है,, इन नन्हें बच्चों ने गांव के साथ-साथ महासमुंद जिला सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशा परमार, प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी, शिक्षक डोमार राम साहू, रामेश्वरी ध्रुव ने तिलक लगाकर “विजयी भव:” का आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर प्रदीप परमार, बुधेलाल टंडन, राधेश्याम सोनी, नीलांबर पटेल, रूपा टंडन, इंद्राणी बंजारे, रामप्रसाद चंद्राकर, बाल संसद के दीप्ति चन्द्राकर, यश, साक्षी, मयंक देवांगन सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, ग्रामवासी, अभिभावकगण व शालेय विद्यार्थी उपस्थित रहे।