गुढ़ियारी में दही हाडी लूट का होगा भव्य आयोजन प्रथम पुरस्कार 551000 रुपए की है

गुढ़ियारी में दही हाडी लूट का होगा भव्य आयोजन प्रथम पुरस्कार 551000 रुपए की है

September 7, 2023 0 By Central News Service


रायपुर—-प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रायपुर गुढ़ियारी में सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 8 सितंबर दिन शुक्रवार को शाम 4:00 बजे दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से ही नहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा उड़ीसा से गोविंदा टोलिया प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों में से विजेता टोली को पांच लाख 51 हजार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी यह राशि अतिथियों के द्वारा प्रदान की जाएगी बाकी शेष टोलियों को भी सांत्वना राशि समिति के द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग स्थानीय रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की 26 टोलियो समेत महिला टोलिया ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। वही बाहर से आने वाली टोलिया भी अपना नाम दर्ज करा रही हैं यह उत्सव प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है इस विशाल दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का लगातार यह 13 वा वर्ष है वही कृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए आरू साहू के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी उड़ीसा के कलाकारों द्वारा घंटा बाजा का प्रदर्शन भी किया जाएगा इसके साथ ही ग्रीस युक्त खंबा एवं वृंदावन से आई कृष्ण लीला की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।