महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन…

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन…

September 5, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 05 सितंबर 2023/ आज शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की इंडियन यूथ रेडक्रॉस सोसायटी,रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी विधायक एवं संसदीय सचिव, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के मुख्य आतिथ्य में व प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन, डॉक्टर मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो व जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी इंडियन यूथ रेडक्रास सोसायटी महासमुंद के मार्गदर्शन एवं अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, प्रभारी यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व प्रभारी रेड रिबन क्लब, श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, जगदीश सत्यम सहायक प्रभारी यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

अजय कुमार राजा ने बताया कि आज के इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने की प्रेरणा हमें माननीय विधायक महोदय व संसदीय सचिव छग शासन, अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी से मिली । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपना जन्मदिवस हम शिक्षकों को समर्पित किया था, हम आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हे अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।

रक्तदान शिविर में महाविद्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों, रासेयो स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 50 यूनिट रक्तदान किया जिसमें 04 प्राध्यापक, 41 छात्र स्वयंसेवक एवं 05 छात्राओं ने रक्तदान किया । शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद परिसर में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला जिसमे रक्तदान शिविर में महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । इसमें से 23 स्वयंसेवकों ने प्रथम बार रक्तदान किया ।

महाविद्यालय प्राध्यापकों में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, प्रदीप कन्हेर, आशुतोष पूरी गोस्वामी, जगदीश सत्यम द्वारा रक्तदान किया गया व रक्तदान हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया । स्वयंसेवकों में गजेंद्र पटेल, गोपी सिन्हा, धलेंद्र बघेल, खेमराज यदु, कु. दुर्गा साहू, रेखराम ध्रुव, मनीष कुमार बंजारे, खिलेंद्र निषाद, गुलशन साहू, पुलस्त साहू, ओमप्रकाश जायसवाल, नरेश नायक, हर्षदीप सिंह, सौरभ सिन्हा, राजेश्वर देवांगन, ईश्वर साहू, शिवम शर्मा, अनामिका निषाद, मंजू यादव, अभय श्रीवास, नौशबा खान, तेजराम देवांगन, मनीष कुमार साव, टिकेश पटेल, भुवन कोसरे, क्षितिज गजेंद्र, राजकुमार जांगड़े,चौलेंद्र कुमार भोई, लोकेश अग्रवाल, लोकेश्वरी साहू, प्रेमलाल साहू, वेदांत यादव, डोमन कुमार ध्रुव, गोविंद कुमार साहू, गीतेश भार, लोमेश कुमार दीवान, चंद्रसिंह ठाकुर, मंगेश कुमार, तारेन कुमार, कु. प्रियांशु मिश्रा, रूपाली निषाद, लिलेश साहू, हिमांशु साहू, हिमांशु साहू, पुष्पलता जगत, सूर्यप्रकाश सोनवानी, अमीरुद्दीन, कमलेश नायक, पवन साहू, प्रेमलाल निषाद ने रक्तदान किया ।

रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय खरोरा महासमुंद से डॉ. यशोदा मिर्धा, डॉ. पूजा झा, एमएलटी चिलेश्वर चंद्राकर, भागवत चंद्राकर, सुनील साहू, दीपक साहू, शुभम टिकेश्वर सिन्हा, गायत्री साहू, भुवनेश्वर भोसले आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । महाविद्यालय प्राध्यापक श्रीएस खलको, डॉ. ई. पी. चेलक, मनीराम धीवर, डॉ.दुर्गावती भारतीय, श्रीमती सीमारानी प्रधान, मनबोध चौहान, एस आर मानकर, योगेश साहू सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, गजेंद्र पटेल, धलेंद्र बघेल, गोपी सिन्हा, प्रियांशु तिवारी, रोशनी राजपूत, दुर्गा साहू, खेमराज यदु, मनोज देवांगन ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।