शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में दो शोधकेंद्र का उद्घाटन समारोह…
September 5, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 05 सितंबर 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डा. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के हिंदी विभाग एवं राजनीति विभाग में शोध केंद्रों का उद्घाटन किया गया।
शोध केंद्र का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डी लिट् के कर कमलों में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।प्रतिवेदन पठन महाविद्यालय के शोध समिति के संयोजक डॉ.मालती तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ .अनुसुइया अग्रवाल ने दोनों शोध केंद्र के छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की शोध छात्रों के लिए कक्ष के निर्माण से शोध कार्य में तेजी आयेगी ।शोध केंद्र में शोधार्थियों के लिए लाइब्रेरी उपलब्ध है जिससे उन्हें अध्ययन सामग्री के साथ ,अध्ययन की भी सुविधा मिल रही है।।उन्होंने एम ए हिंदी व एम ए राजनीति के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की आगे उच्च शिक्षा के लिए रास्ते खुले हैं।रिसर्च से जुड़कर देश व समाज का विकास कीजिए।आभार व्यक्त श्रीमती सीमा रानी प्रधान ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक ,डॉ दुर्गावती,राजनीति शास्त्र विभाग से केशर चंद्र बनपाल,कला संकाय प्रभारी एवम् इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ रीता पांडेय, नेक प्रभारी एवम विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डा नीलम अग्रवाल,रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष श्रीमती करुणा दुबे, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष अजय राजा, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, कार्यालय सहायक वर्ग 2 श्री मनोज शर्मा ,शोध केंद्र हिंदी एवम् राजनीति के पंजीकृत शोधार्थी अनिता नंद,श्रीमती कमला दीवान, महेश्वरी पात्रे, चंद्रशुभम ,कुसुम साहू,नम्रता ध्रुव तथा एम ए हिंदी के छात्र-छात्राएं निलेश,अनिल,ममता,दुर्गेश्वरी,रिंकी,पुष्पा,टुकेश्वरी व राजनीति के छात्र छात्राएं ज्योति,नम्रता,कुसुमलता,रेखा,पुरुषोत्तम,आकाश उपस्थित थें।