खरोरा के दो विद्यार्थियों का चयन नेशनल के लिए..पूजा और रीना पुणे में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा…छत्तीसगढ़ के कुल छः चयनित प्रतिभागियों में से दो खरोरा से…

खरोरा के दो विद्यार्थियों का चयन नेशनल के लिए..पूजा और रीना पुणे में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा…छत्तीसगढ़ के कुल छः चयनित प्रतिभागियों में से दो खरोरा से…

September 4, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 04 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ स्तरीय नेशनल स्टेम प्रोग्राम (National STEM Program NSP State Round) कुरेली, बिलासपुर में आज शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा के तीन छात्राओं दीप्ति चन्द्राकर, रीना टंडन और पूजा परमार ने क्रमशः मॉडल मेकिंग, विज्ञान क्विज व टिंकरिंग (रोबोटिंग) में प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी के मार्गदर्शन में भाग लिया। जिनमें से पूजा परमार को टिंकरिंग में प्रथम स्थान व रीना टंडन को क्विज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दीप्ति चन्द्राकर मॉडल मेकिंग पर तृतीय स्थान पर रही।


विदित हो कि विगत दिसंबर में जिला स्तरीय नेशनल स्टेम प्रोग्राम में


खरोरा के तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो छात्राओं का चयन 9 सितंबर को पुणे में आयोजित नेशनल स्टेम प्रोग्राम के लिए किया गया है। यह भी ध्यान देने योग्य विषय है कि छत्तीसगढ़ की कुल छह प्रतिभागियों में से दो प्रतिभागी खरोरा महासमुन्द से हैं।

बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, सहायक संचालक सतीश नायर, बी आर सी सी जागेश्वर सिन्हा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष टेकराम सेन खरोरा सरपंच सुनीता देवदत्त चन्द्राकर, एस एम सी अध्यक्ष आशा परमार सहित जिले के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था को बधाई तथा बच्चों को शुभकामनाएं दी है।