ग्रीन वैली स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन…. मटकी फोड़कर गदगद हुए बच्चे …
September 4, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 04 सितंबर 2023/ ग्रीन वैली स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में नजर आए। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। माखन चुराते हुए श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की कृष्ण, रुक्मिणी, राधा, मीरा के रूप में शानदार प्रस्तुति दी।
इस पर्व के अवसर पर कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए गोपाल-मटकी फोड़ महोत्सव का आयोजन किया गया। भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। स्कूल की प्रिंसिपल पद्मा बनर्जी ने इस कार्यक्रम का सरहना किया और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिकाओं में भूमिका साहू, सरिता सिन्हा, चंदा शिंदे, अंजू कुमारी, सविता साहू तारनी देवांगन, खुशबू चंद्राकर, मनिषा, लिकेश्वरीसाहू, एकता राठी, , विभा चंद्राकर ने किया।