संघ ने सिविल सर्जन डॉ. भंडारी से भेंट कर बताई स्टाफ की समस्या, जिला अस्पताल रायपुर के संविदा डॉक्टर डॉ. निलय मोजरकर की शिकायत

संघ ने सिविल सर्जन डॉ. भंडारी से भेंट कर बताई स्टाफ की समस्या, जिला अस्पताल रायपुर के संविदा डॉक्टर डॉ. निलय मोजरकर की शिकायत

August 19, 2023 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को जिला अस्पताल पंडरी के स्टाफ द्वारा द्वारा लिखित में शिकायत करके बताया गया है कि डॉ. निलय मोजरकर (एन आर एच एम) जो संविदा में जिला अस्पताल पंडरी में शिशु रोग विभाग के प्रभारी हैं उनके पी.जी. डॉक्टर्स को ड्यूटी रूम उपलब्ध कराने के लिए मैट्रन ऑफिस एवं अस्पताल का मेन स्टोर कक्ष को हटाने के लिए पीछे पड़े हुए हैं l दूसरा कमरा उपलब्ध कराने पर भी मेन स्टोर को ही खाली करवाना ही चाहते हैं जहाँ अस्पताल का रिकॉर्ड है एम एल सी की फाइल आदि भी हैं l यह भी बताया गया है कि डॉ नीलय मोजरकर का व्यवहार किसी भी नर्सिंग स्टाफ के प्रति अच्छ नहीं है उनके अभद्र व्यवहार से सभी अत्यंत परेसान हैं l ये डॉक्टर कहीं भी किसी भी मरीज या अन्य स्टाफ के सामने ही ऊँचे स्वर में नर्सेस व अन्य स्टाफ से बदतमीजी करते हैं सभी से ये तू तड़ाक से बात करते हैं तथा महिलाओं को अत्यधिक परेशान करते हैं l महामंत्री अश्वनी गुर्देकर एवं उप प्रांताध्यक्ष एस.पी.देवांगन ने बताया कि अस्पताल स्टाफ से उपरोक्तानुसार लिखित शिकायत मिलने पर आज 19.08.2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष बी के शुक्ला, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर, प्रदेश सचिव सतीश पसेरिया, रायपुर संभाग अध्यक्ष सुमित दुबे, रायपुर जिला अध्यक्ष एस.एस.सोनी के साथ साथ जिला अस्पताल से मैट्रन सरोज खोर्पे, जेंसी सेम, लक्ष्मी साहू, वन्दंना दास, विभा सहाय, सुप्रिया सुक्का, जे.एच. कोशले के साथ सिविल सर्जन डॉ. डी.के. भंडारी से उनके कक्ष में भेंट कर उक्त समस्या से अवगत कराया गया है l उनसे कहा गया है कि जो चिकित्सक स्टाफ से दुर्वयवहार कर रहा है खासकर महिला स्टाफ से उन्हें तत्काल अपना व्यवहार संयमित करने कहा जाय, नहीं तो डॉ. निलय मोजरकर की लिखित शिकायत अपर मुख्य सचिव मैडम रेनू पिल्लई से तथा मिशन संचालक से करके उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की मांग की जाएगी l इस पर डॉ. डी.के.भंडारी ने आश्वस्त किया है कि वे उक्त डॉक्टर को समझाइश देकर उनका व्यवहार सुधारने के लिए कहेंगे l