बागबाहरा विकासखण्ड के मंजराही में आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से है जर्जर…. अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने आज तक नहीं ली सुध……

बागबाहरा विकासखण्ड के मंजराही में आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से है जर्जर…. अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने आज तक नहीं ली सुध……

August 19, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बागबाहरा 19 अगस्त 2023/ प्रदेश सरकार तो लगातार वादे कर रहे हैं कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी को प्रमुख प्राथमिकता दिया जाए लेकिन पद में बैठे विभागीय अधिकारी राज्य शासन के नियमों को अनदेखा कर रहे है, इसी आधार में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम जूनवानी खुर्द के मंजराही ग्राम पंचायत जुनवानी खुर्द विकासखंड बागबाहरा जिला महासमुंद में स्थित आंगनबाड़ी कई वर्षों से जर्जर स्थिति में चल रहा है।

ग्राम वासियों से बात किए एवं निरीक्षण करने पर पता चला कि छत का प्लास्टर गिरते रहता है और बारिश से पूरी छत टपक रही है। जिससे छोटे बच्चों को बैठाने ,भोजन एवं खेलकूद आदि में कठिनाई हो रही है, तथा गर्भवती माताओं की जांच व टीकाकरण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

जब इस संदर्भ में जानकारी लिए तो जनक राम नायक ने बताया कि जर्जर भवन में संचालित आंगनबाड़ी में दुर्घटना का भय बना हुआ है जिससे बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार जानकारी बताई गई है ,लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं ले रहे हैं। किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ग्रामीणों ने विवश होकर गांव के प्रमुख एवं जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य गण संबंधित परियोजना अधिकारी, विधायक खल्लारी विधानसभा, कलेक्टर महासमुंद, अनुभागीय अधिकारी बागबाहरा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी महासमुंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा, सरपंच ग्राम पंचायत जूनवानीखुर्द, के नाम से आवेदन दिए गए हैं। विधायक एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर कोई समाधान नहीं होने पर ग्रामीण एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कलेक्टर कार्यालय महासमुंद का घेराव व उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्रामीणों में एवं जन कल्याण सेवा समिति के झाड़ू राम साहू, कृष्णा पटेल, हीराधार साहू ,रोहित ठाकुर, तातूराम धुरु, पोखन साहू ,ओम नारायण ध्रुव ,जनक राम नायक, टीकम ठाकुर, तरुण पटेल , महेंद्र ठाकुर, भास्कर साहू एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।