बारिश नही होने एवं लो वोल्टेज से किसान चिंतित – दुबेलाल साहू

बारिश नही होने एवं लो वोल्टेज से किसान चिंतित – दुबेलाल साहू

August 14, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 14 अगस्त 2023/ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिला के किसान चिंतित हो गए हैं. इस वर्ष विलंब से मानसुन आने के कारण धान बोवाई पिछड़ गया और रोपाई एवं बियासी कार्य भी पिछड़ गया. धान की उचाईं छोटा रह जाने के कारण किसान अपने खेत में पानी स्टोर नहीं रख पाये।

उन्होंने बताया कि किसानों ने खेत में साधन सुविधा के लिए बोर खनन कराए हैं तो वह भी कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण काम नहीं आ पा रहा है. प्रतिदिन की अघोषित विद्युत कटौती एवं लो-वोल्टेज के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, अपनी फसल को सुखने से बचा नहीं पा रहे हैं. जिला के अधिकतर क्षेत्रों में यह स्थिति बनी हुई है।

किसान दिन में काम करने जाते हैं और रात में पूरा नींद भर सोना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों को चैन से सोने भी नहीं दे रहा है. लो-वोल्टेज के कारण घर का पंखा भी ठीक से नहीं चल रहा है. बिजली विभाग में बात करने से आगे से ही ऐसा होना बताते हैं।

उन्होंने कांग्रेस सरकार से प्रश्न किया कि आखिर किसानों को आप परेशान क्यों कर रहे हो ? आप तो स्वयं को किसान पुत्र बताते हो, फिर किसान विरोधी क्यों बन गए हो.

उन्होंने कहा कि लो-वोल्टेज एवं अघोषित विद्युत कटौती की समस्या शीघ्र समाप्त नहीं होने के स्थिति में भाजपा किसान मोर्चा किसानों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।