सांई प्रकाश चिटफंड कंपनी के फरार निर्देशक गिरफ्तार…
July 26, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 26 जुलाई 2023/ साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के फरार निर्देशक रणविजय सिंह शहडोल मप्र निवासी को महासमुंद पुलिस ने भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार । गौरतलब है कि साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के तीन निदेशक पहले ही किए जा चुके हैं गिरफ्तार , वर्ष 2017 में थाना खल्लारी में धारा 420,34 व छग निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 व 3,4,5 इनामी चिटफंड स्कीम अधिनियम के तहत किया गया था अपराध पंजीबद्ध है । साईं प्रकाश प्रॉपर्टी कंपनी की संपत्ति रायपुर में की गई है चिन्हाकित कुर्की व नीलामी की कार्यवाही है प्रक्रियाधीन । चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिले में अब तक कुल 54 निदेशक किए जा चुके हैं गिरफ्तार ।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना खल्लारी में साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी के विरुद्ध चिटफंड अधिनियम के तहत धाराओं के तहत पंजीबद्ध अपराध में फरार डायरेक्टर की गिरफ्तारी की गई।
वर्ष 2017 में थाना खल्लारी में साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी के विरुद्ध कुलेश्वर साहू ग्राम पचेड़ा के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए अब तक कंपनी के तीन निदेशकों पुष्पेंद्र सिंह मृगेंद्र बघेल व धीरेंद्र बघेल को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा लंबे समय से फरार चल रहे डायरेक्टर रणविजय सिंह पिता कृष्ण प्रताप बघेल उम्र 52 वर्ष शहडोल मप्र को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी महासमुंद मंजू लता बाज के नेतृत्व में टीम बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जिसके कार्यक्रम में थाना खल्लारी प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी तथा सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण शुक्ला के प्र.आर.सुरेंद्र जगत आर.गोविंद बेहरा द्वारा उक्त निदेशक को भुवनेश्वर जाकर गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी कंपनी की संपत्ति रायपुर में चिन्हित की गई है जिसकी कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है प्रकरण में फरार निर्देशक रणवीर सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा सक्षम न्यायालय के समक्ष उसे पेश किया जा रहा है।
जिला महासमुंद में चिटफंड कंपनियों के अब तक कुल 55 निदेशक गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा शेष बचे 31 निदेशकों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम बनाकर लगातार महासमुंद पुलिस कार्य कर रही है।