मंडी टैक्स समाप्त करने एवं ओला वृष्टि से रबी फ़सल को हुए नुकसान की मुआवजा राशि हेतु ज्ञापन सौंपा – दुबे लाल साहू
July 21, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
खल्लारी 21 जुलाई 2023/ भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुबे लाल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मंडी टैक्स समाप्त करने एवं ओला वृष्टि से रबी फ़सल को हुए नुकसान की मुआवजा राशि दिलाने जिलाधीश महासमुंद के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की मंडियों में राज्य सरकार ने गत 12 जुलाई से पुनः मंडी टैक्स लागू कर दिया है। 5.20% की दर से लगाए गए इस मनमाने टैक्स का पूरा बोझ किसानों को वहन करना पड़ रहा है। इस टैक्स ने विशेषकर धान की कीमतों को बुरी तरह प्रभावित किया है। धान की कीमत करीब 200 रुपया प्रति क्विंटल तक गिर गई है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किसान हित पर कुठाराघात करने वाले इस किसान विरोधी और तुगलकी निर्णय को तत्काल वापस लेकर छत्तीसगढ़ की मंडियों से मंडी टैक्स समाप्त कर इसे 12 जुलाई 2023 की पूर्व स्थिति में लाने की माँग ज्ञापन में की गई है.
उन्होंने आगे बताया कि रबी मौसम में ओलावृष्टि से जिला के कई किसानों को फसल का नुकसान हुआ है जिसके बारे में किसानों ने अपने अपने क्षेत्र के तहसील मुख्यालय, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी सभी को अवगत कराया है लेकिन अभी तक क्षतिपुर्ति राशि किसी भी किसान को नहीं मिला है. साथ ही पिछले खरीफ वर्ष का राजीव गांधी किसान सम्मान निधि का प्रथम क़िस्त (बोनस) राशि भी बहुत गांव के किसानों को नहीं मिला है जो कि दुर्भाग्यजनक है , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से कई किसान वंचित है जिसको तत्काल केवाईसी त्रुटि सुधार कर किसानों को राशि दिलाने को कहा गया है ।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी आप तो किसान पुत्र कहलाते हो, लेकिन किसानों के प्रति क्यों ध्यान नहीं देते हो.किसानों का आप चिंता नहीं कर रहे हो इसलिए किसान आपके प्रति नाराज हैं।
ज्ञापन में भाजपा किसान मोर्चा ने आग्रहपूर्वक त्वरित कार्रवाई की मांग की है, कलेक्टर प्रभात मलिक जी ने सभी विषयों पर गमभीर्ता से पहल करने का आस्वासन दिया है, सभी विषयों को गमभीर्ता पूर्वक 10 दिवस तक मांग पूरा नही होने के स्थिति में भाजपा किसान मोर्चा किसानों के साथ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राकेश चन्द्रकर अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव , प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य प्रेम चन्द्रकर ,किसानमोर्चा जिला कोषाध्यक्ष भुवन साहू ,जिलाउपाध्यक्ष संजय मालवे प्रदेश सोशल मीडिया अरुन साव , मीना वर्मा पार्षद ,सुधा साहू जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ,मनीष शर्मा ,महेंद्र सीखा ,नन्दलाल पटेल , हीरा साहू, गिरधर साहू ,राधे लाल साहू ,रोमन साहू , ताराचंद साहू , नन्दकिषोर यादव ,पोषन निर्मलकर सम्मिलित रहें।