श्रम विभाग के शिविर में नवीनीकरण के लिए 207 आवेदन मिले..शिविर का शुभांरभ कर संसदीय सचिव ने योजनाओं का लाभ उठाने का किया आव्हान ..

श्रम विभाग के शिविर में नवीनीकरण के लिए 207 आवेदन मिले..शिविर का शुभांरभ कर संसदीय सचिव ने योजनाओं का लाभ उठाने का किया आव्हान ..

June 26, 2023 0 By Central News Service


संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 26 जुन 2023/ ग्राम पंचायत भोरिंग में श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 24 नए पंजीयन तथा 207 आवेदन नवीनीकरण के लिए मिले। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल होकर श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।


आज सोमवार को ग्राम पंचायत भोरिंग में श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने उपस्थित होेकर शिविर का शुभांरभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्मंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा उनके विवाह के लिए सहयोग राशि प्रदान करना है। योजना में पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम दो अविवाहित बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में श्रमिक परिवार के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है। भूपेश सरकार की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। जिसका लाभ श्रमिक परिवारों के बच्चों को मिल रहा है। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पहले दो पुत्र और पुत्रियों को कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक 1,500 से 10,500 रुपये तक की राशि खाते में दी जा रही है।

संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करते हुए हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। इसके पूर्व श्रम अधिकारी जीके पांडे ने भी ग्रामीणों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, दिलीप चंद्राकर, मानिक साहू, तेजराम साहू, वेदप्रकाश साहू, मनी साहू, मनोज साहू, शिशुपाल बर्मन, चंद्रिका साहू, रूपेंद्र सेन, कल्याण साहू, महेंद्र साहू, बेदराम साहू, हेमंत साहू, निमेश मन्नाडे, अभिषेक नेहरू, मनीराम साहू, टीकाराम साहू, मेसकुमार साहू, चिंटूराम सेन, होमेंद्र सेन, बोधन सोनवानी, कविदास सोनवानी सहित ग्रामवासी मौजूद थे।