मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बिरगांव निगम के बंजारी माता मंदिर परिसर में 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न
June 26, 2023
रायपुर,25 जून……महिला बाल विकास विभाग परियोजना धरसीवां के द्वारा आज मां बंजारी मंदिर परिसर में 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में,रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर नंदलाल देवांगन जी,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा जी,ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा जी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी जी उपस्थित थे। बारिश बूंदों के बीच सर्वप्रथम सामुदायिक भवन से धूमधाम से ढोल ताशे ,पटाखों की गूंज के साथ बारात निकाली गई।
बारात में महापौर नंदलाल देवांगन जी,सभापति कृपाराम निषाद जी, MIC सदस्य संतोष साहू जी,सरोज कुर्रे जी की धंनु बंदे जी की मौजूदगी आकर्षण का केंद्र रही।वहीं बारातियों का स्वागत बिरगांव निगम में महिला बाल विकास की सभापति भारती नंदू चंद्राकर जी ,परियोजना अधिकारी जितेंद्रसाव जी सहित विभागीय पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बारात का आरती व तिलक ,पुष्प से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के बेहतर आयोजन के लिए सतत चिंतनशील मुख्यमंत्री जी का कन्या विवाह के लिए 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए आभार जताया ।उन्हे सामूहिक विवाह को समय की जरूरत बताते हुए सभी वर्गों को योजना से जुड़ने आह्वान करते हुए। नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया ।
योजना में 21000 रू प्रति जोड़े को आर.टी.जी.एस के माध्यम से प्रदान किया जाना है जिसका प्रतिकात्मक चेक वधु को प्रदान किया जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्माजी द्वारा सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को सफल और सुखी दाम्पत्य जीवन की बधाई देते हुए सभी समाजों को इस पुनीत अवसर के साथ जुड़ने की अपील की उपहार भी भेंट किए।
सभी अतिथियों द्वारा एक एक जोड़े के साथ बैठकर विधिविधान से कन्यादान में शामिल हुए।महापौर नंदलाल देवांगन जी,वरिष्ठ पार्षद इकराम अहमद ,योगेंद्र सोलंकी जी,अहिल्या पाडेय के द्वारा उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई।
गायत्री परिवार भनपुरी के पंडित पटेल जी एवं टीम द्वारा विधिवत पूजा विधि संपन्न कराई गई।जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा जी द्वारा नव विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।परियोजना अधिकारी जितेंद्र साव जी द्वारा अतिथियों को आशीर्वाद देने उपस्थिति के लिए आभार ज्ञापन करते हुए सामूहिक कन्या विवाह में शामिल जोड़ों के सुखमय जीवन के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिलाषा अवस्थी जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर महापौर जी की धर्मपत्नी पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता देवांगन जी,आशीष दुबे जी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और पुलिस विभाग ,बिजली विभाग,नगर निगम बीरगांव के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।सैंकड़ों की संख्या में विवाहित जोड़ों के परिजनों ने विवाह में खूब आनंदित होकर सम्मिलित हुए।