बड़ी खबर- महापौर एजाज ढेबर का भाई 4 दिन तक ईडी कि रिमांड पर.. सियासी हलचल शुरू..

बड़ी खबर- महापौर एजाज ढेबर का भाई 4 दिन तक ईडी कि रिमांड पर.. सियासी हलचल शुरू..

May 6, 2023 0 By Central News Service

रायपुर, 6 मई 2023/राजधानी में चल रहे लगातार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। ईडी ने ढेबर को 14 दिन की रिमांड पर देने की मांग की है। और 4  दिन की रिमांड मिली है। इस घटना के बाद सियासी उथल पुथल शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता वही भाजपा को कोस रहे हैं वहीं भाजपाई कह रहे है कि अति का अंत सुनिश्चित है।

आपको बता दें कि अनवर ढेबर को वीआईपी रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पेरिया परिसर से गिरफ्तार किया गया। होटल के बुकिंग रजिस्टर में अनवर ढेबर के  लिए रूम की बुकिंग थी या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

ईडी टीम ने पहले होटल के जीएम अमरजीत अरोरा और वहां के एक कर्मचारी प्रधान से पूछताछ की और फिर अनवर को ईडी ने गिरफ्तार किया । ईडी अपने साथ अरोरा , प्रधान को भी ले गई है। अनवर को सुबह साढ़े 11 बजे मेडिकल जांच के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। जहां ईडी के आग्रह पर सुनवाई भोजनावकाश के बाद 3 बजे से हुई। दूसरी तरफ, अनवर ढेबर की पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल त्यागी आए हैं। 

जानकारी के मुताबिक ईडी लगातार अनवर ढेबर से पुछताछ जारी रखेंगे। इसके पहले ईडी ने महापौर एजाज ढेबर से गहन पूछताछ कर चुके है। लेकिन आज उनके बड़े भाई होटल कारोबारी अनवर ढेबर को ईडी ने समंन का जवाब ना देने के कारण गहन पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। ईडी को पुछताछ के लिए कोर्ट ने 4 दिनों का समय आंकलित गिए गए हैं।