मौसम की मार : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, गौरव ग्राम बीके बाहरा के किसान संसदीय सचिव यादव से मिलें…
May 6, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
खल्लारी 06 मई 2023 / खल्लारी विधानसभा क्षेत्र बागबाहरा विकासखण्ड ग्राम कसहीबाहरा के धान की फसल को ओलावृष्टि बारिश से भारी क्षति हुई है। जिसमें कसहीबाहरा के किसानों ने संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव से भेंट कर धान के फसल को ओलावृष्टि बारिश से क्षति हुआ है। इस संबंध में आर्थिक हानि पर सहयोग की मांग किये है। तथा सभी कृषकों ने यह भी निवेदन किया है कि गाँव में जाकर आला-अधिकारी सहित क्षति का आकलन जल्द से जल्द करे एवं प्रभावित कृषकों को हानि हुआ है। उसे शासन आर्थिक सहयोग प्रदान करें।
अप्रैल 22 अप्रैल 2023 से 03 मई 2023 तक अचानक बेमौसम तेज आंधियों के साथ वर्षा एवं ओला गिरने से खेतों में पके धान की फसल की बालिया झड़ गई तथा खेतों में पानी भर गया। जिससे कृषक बहुत चिंतित हैं,कि वे खेतों में लगे खाद एवं दवाई बीज का पैसा कैसे चुकाए। अचानक मौसम कि बदलाव से हुई क्षति में फसलों को जो नुकसान पहुंचा है उससे किसान चिंता में पड़ गए हैं।
मुलाकात करने में प्रमुख रूप से मनहरण लाल पटेल, सेतराम साहू, मनोहर ध्रुव, केशव पटेल, मनहरण साहू, शंकर ध्रुव, लक्ष्मण साहू, खेमराज साहू , सेतराम पटेल, एवं अन्य कृषकों ने द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव एवं विधायक से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएं । जिस पर संसदीय सचिव ने इस विषय को बड़ी गंभीरता से बातों को सुना एवं तत्काल आँकलन कराने का किसानों को भरोसा दिया गया है।