ऐतिहासिक नगरी सिरपुर को मिली लाखों रुपए के विकास कार्यो की सौगात… संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन…
March 5, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुन्द 05 मार्च 2023/ ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में लाखों रुपए के विकास कार्यो की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
आज रविवार को ग्राम पंचायत सिरपुर के बाजार चौक में खमतराई, सिरपुर में आदिवासी गोंड समाज, नायक समाज, चन्द्रनाहू कुर्मी समाज, धीवर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण तथा खमतराई, सेनकपाट, सिरपुर में रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, मंडी सदस्य थनवार यादव, दिलीप चंद्राकर, गजेंद्र साहू, सुखीराम हिरवानी, राधेश्याम ध्रुव, निहाल सोनकर, शिव पटेल, बलराम पटेल, नारायण शर्मा मौजूद थे। पूजा अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र का चहुमुंखी विकास पहली प्राथमिकता है। इसी तारतम्य में क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है। उन्होंने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों भेंट मुलाकात में महासमुन्द पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न समाज को भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की हैं। उन्हीं के सोंच के अनुसार वे भी सर्व समाज के भवन की मांग पूरा करने हरसंभव प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार सभी वर्ग के अधिकारों की रक्षा, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मसम्मान के सतत प्रयासरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के साथ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार भी उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच ललित ध्रुव, खोरबाहरा चंद्राकर, तुकाराम पटेल, रामेश्वर धीवर, दुलरवा राम धीवर, हरिलाल देवदास, सुशील नेताम, मोहनलाल, मनीराम ध्रुव, पुनीत राम ध्रुव, पंचराम नायक, राधेलाल सेन, गणेश राम ध्रुव, आसकुमार धीवर, बाबूलाल देवदास, संतराम पटेल, खोरबाहरा नायक, परदेशी राम, गौरीशंकर चंद्राकर, सुखीराम हिरवानी, संतोष कुमार देवदास, सुंदर लाल पटेल, सुखसिंह नायक, रामलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।